– दुबारा मारपीट में जख्मी महिला को बिम्स किया गया स्थानांतरित
नवादा : जहां लाभ न मिले वहां पुलिस का पैर भी नहीं पड़ता, चाहे मामला कितना ही गंभीर क्यों न हो। हाल यही रहा तो पुलिस से लोगों का भरोसा तो टूटेगा ही अपराध व अपराधियों का बोलबाला होगा। ताज़ा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के लौंद पंचायत हेमजा देवपाल गांव का है। दलित बंगाली चौधरी कि पत्नी मंजू देवी के साथ गांव के ही आरोपी यादवों ने मारपीट व गाली- गलौज किया था।
थाने में आवेदन दे मामले की जांच व कार्रवाई की मांग की थी। चुंकि पुलिस को कुछ देने में असमर्थ थी, इसलिए पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। जाहिर है जब पुलिस की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई तो आरोपी का मनोबल बढ़ा। केश दर्ज होने की जानकारी मिलने के बाद पुनः शनिवार कि सुबह करीब आठ बजे दर्जनों कि संख्या में लाठी डंडा से लैस होकर घर पर हमला कर दिया।
खाना बनाने के लिए चूल्हा पर बैठी अकेली महिला मंजू देवी को पीट पीट कर अधमरा कर दिया। बीच बचाव में आये दस वर्षीय पुत्र की भी बेरहमी पूर्वक पिटाई कर दिया। मंजू देवी को सदर अस्पताल में ऊपचार के बाद चिकित्सक ने पावापुरी रेफर कर दिया जहां. स्थिति चिंता जनक बनी हुई है। सिरदला पुलिस के द्वारा केश दर्ज करने के बाद घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपी को फटकर लगाते हुए कानूनी कार्यवाई होती तो आरोपी पक्ष दुबारा इस तरह दलित महिला पर अत्याचार नहीं करता। पुलिस कार्रवाई के बजाय अब मौत का इंतजार कर रही है।
भईया जी की रिपोर्ट