– बंद कमरे में मुखिया व पंसचिव ने ग्राम सभा की की खानापूर्ति
नवादा : जिले में आमसभा व ग्राम सभा के नाम पर मुखिया व पंसचिव द्वारा जमकर धोखाधड़ी की जा रही है। आश्चर्य यह कि प्रमाण के साथ उपलब्ध साक्ष्य की जांच के बजाय संबंधित पदाधिकारी द्वारा उल्टे शिकायतकर्ता से नियमावली की प्रति मांग भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसा हम नहीं ग्राम सभा का वायरल वीडियो कह रहा है।
मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड क्षेत्र के नजरडीह पंचायत का है। राज्य सरकार ने 02 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के दिन पूरे राज्य के पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन कर पिछले वर्ष किये गये कार्यों व खर्च की गयी राशि का विवरण के साथ नयी योजनाओं का चयन करने का आदेश निर्गत किया था। इसके लिए प्रत्येक पंचायतों में पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गयी थी।
नजरडीह पंचायत मुखिया रजक व पंसचिव रवि कुमार द्वारा एक कमरे में कुछ लोगों की मौजूदगी जिसमें महिलाओं की उपस्थिति शून्य रही ग्राम सभा का आयोजन कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। ऐसे में पंचायत राज का उद्देश्य विफल रहा। ऐसा हम नहीं उपलब्ध साक्ष्य कह रहा है।
बता दें मुखिया 81 लाख रुपए का गवनारोपी है। मुखिया के विरुद्ध गवन से संबंधित प्राथमिकी कादिरगंज में दर्ज है। वैसे इसकी शिकायत आयुक्त से साक्ष्य के साथ की गयी है जिसमें बीडीओ समेत मुखिया व पंसचिव के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गयी है।अब गेंद आयुक्त के पाले में है जिसका इंतजार हर किसी को है।
भईया जी की रिपोर्ट