नवादा : तमिलनाडु से नेशनल चैंपियनशिप जीतकर आने पर अंडर 14 फ्लोर बाल बालक टीम का भव्य स्वागत नवादा स्टेशन पर किया गया। मौके पर बहुत सारे खेल प्रेमी, प्रशासन व जिला अध्यक्ष जवाहर पासवान, जिला फ्लोर बॉल एसोसिएशन के सचिव परविंदर कुमार तथा बहुत सारे गण मान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों को माला पहनाकर स्वागत किया। अंडर-19 के उपविजेता होने पर उनके खिलाड़ियों को भी नवादा स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया।
बिहार राज्य फ्लोर बोर्ड टीम में अंडर 14 का सारे लड़के जिले के हिसुआ के रहने वाले हैं। कुछ बच्चे दिल्ली पब्लिक स्कूल नियर स्टेशन रोड तथा कुछ बच्चे मॉडर्न इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हिसुआ के छात्र थे। पहली बार इन्होंने फ्लोर बॉल खेल में हिस्सा लिया। राज्य टॉप की राज्य टीम के लिए चयनित हुए नेशनल खेलने के लिए तमिलनाडु के तमिलनाडु में सारे राज्यों को हराते हुए फाइनल में मध्य प्रदेश की टीम को हराकर विजयी बनी है।
भईया जी की रिपोर्ट