नवादा : जिले में वृक्षारोपण के बजाय वृक्षों की थानेदारों व अन्य अधिकारियों द्वारा कटाई करवाया जा रहा है। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के बजाय पर्यावरण को भारी नुक्सान हो रहा है। बावजूद प्रशासन मौन साधे तमाशबीन बना है। ताज़ा मामला पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय बिजली विभाग पावर हाउस का है। मेंटनेंस के नाम पर परिसर में लगे हरे शीशम वृक्षों की डाल के बजाय जड़ से ही कटाई कर अस्तित्व को ही समाप्त किया जा रहा है।
आश्चर्य यह कि वृक्षों की न तो निविदा निकाली गई न ही वन विभाग के हवाले किया जा रहा है। उक्त वृक्षों का उपयोग निजी कार्यों में किया जा रहा है या फिर बिक्री कर राशि की लूट की जा रही है। बता दें इसके पूर्व अकबरपुर व सिरदला थानाध्यक्ष द्वारा हरे शीशम वृक्षों की कटाई कर निजी फर्नीचर बनाने का कार्य किया जा चुका है। अखबारों व सोशल मीडिया पर ख़बरें आने के बावजूद जांच के नाम पर पुलिस अधीक्षक द्वारा खबर प्रकाशित करने वाले को ही प्रताड़ित किया जा चुका है। मामला मानवाधिकार में लम्बित है।
भईया जी की रिपोर्ट