-व्यापक पैमाने पर हो रहा सुरक्षा गार्ड के नाम पर राशि की लूट
नवादा : जिले के सदर अस्पताल में सुरक्षा गार्ड के वेतन भुगतान के नाम पर व्यापक पैमाने पर राशि का घोटाला किये जाने का मामला सामने आया है। घोटाला सुरक्षा गार्ड कंपनी द्वारा अस्पताल प्रबंधन की मिलीभगत से की जा रही है। मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब सीएस ने देर रात औचक निरीक्षण किया।
कौन कंपनी उपलब्ध करा रहा सुरक्षा गार्ड
सदर अस्पताल समेत पूरे जिले के सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था है। सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी एलिट फाल्कन सिक्योरिटी कंपनी को सौंपी गई है। सदर अस्पताल में कुल 55 सुरक्षा गार्ड की तैनाती की गयी है।
सीएस के औचक निरीक्षण में खुली पोल
सीएस ने देर रात औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में रात्रि में 23 सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी लगाई गई है लेकिन मात्र 11 सुरक्षा गार्ड पाये गये। 12 सुरक्षा गार्ड का कहीं अता-पता नहीं था। बताया गया कि कई ऐसे सुरक्षा गार्ड हैं जो बगैर ड्यूटी घर बैठे राशि का भुगतान पा रहे हैं। 14 के बजाय मात्र 05 हजार किया
जा रहा भुगतान
सुरक्षा गार्ड को प्रतिमाह 14 हजार रुपए भुगतान किया जाना है लेकिन उन्हें मात्र 05 हजार रुपए भुगतान किया जाता है। इस प्रकार प्रतिमाह प्रति सुरक्षा गार्ड 09 हजार रुपए का घोटाला किया जा रहा है।
इस बात सीएस कार्यालय में तैनात सुरक्षा गार्ड दीपक कुमार व रंजू कुमारी ने बताया कि राशि का खाते के बजाय नकद भुगतान किये जाने से बड़ा घोटाला हो रहा है। उपर से तुर्रा यह कि छह माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस बात सिविल सर्जन ने बताया कि चूंकि सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने से लेकर भुगतान तक की जिम्मेवारी कंपनी की है इसलिए पता नहीं उन्हें कितनी राशि भुगतान किया जाता है। औचक निरीक्षण के क्रम में सदर अस्पताल परिसर में निजी एम्बुलेंस देख सुरक्षा कर्मियों की जमकर फटकार लगाई।
भईया जी की रिपोर्ट