नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गोगन निवासी सामान्य जाति परिवार के अधिवक्ता सतीश सिंह के होनहार सुपुत्र संतोष कुमार ने यूपीएससी में 35 वां रैंक ला जिले का नाम रौशन किया है। संतोष की सफलता पर गांव में जश्न का माहौल है।
इस बीच जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व के अधिकारियों ने पुत्र के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए संतोष के पिता को बधाई दी है। पूर्व महासचिव संत शरण शर्मा ने कहा कि एक अधिवक्ता पुत्र का यूपीएससी में चयन ने न केवल जिले बल्कि अधिवक्ता समाज को गौरवान्वित किया है।
चयन पर पूर्व विधायक अनिल सिंह, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य अफरोजा खातुन, जिला जद यू उपाध्यक्ष दीपक कुमार मुन्ना, सचिव सच्चिदानंद उर्फ कारु सिंह आदि ने संतोष के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।
भईया जी की रिपोर्ट