– देसी कट्टा लहराते वायरल विडीयो के आरोपी को थानाध्यक्ष ने किया मुक्त
नवादा : अपराध पर लगाम लगाने की जिम्मा लेने वाली पुलिस खुद अपराधियों को संरक्षण देकर अपराध को बढ़ावा दे रही है। वैसे पुलिस कप्तान की नजरों में अपने आप को बनाये रखने के लिए दिखावे के तौर पर एकाध ट्रैक्टर बालू, कुछ शराब पकड़ अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लें रही है।ताज़ा मामला रजौली का है। सोशल मीडिया पर देसी कट्टा व तलवार लहराते एक युवक का फोटो वायरल हुआ। युवक की पहचान संभवतः समलेश यादव ग्राम पश्चिम मंझला के रूप में होने की खबर है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस 26 तारीख को 112 पुलिस इसे ग्राम मंझला से पकड़ कर रजौली थाना ले गई। 2 दिन रजौली पुलिस पड़कर थाना में शुभ लाभ के चक्कर में रखी रही, फिर इसे पैसे लेकर छोड़ दिया गया। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब वायरल फोटो में उसकी पुष्टि नहीं हुई वह पूर्णतः निर्दोष था तो फिर दो दिनों तक थाने में रखा क्यों गया? ऐसे में पुलिस कप्तान की जवाबदेही है कि वे अपने स्तर से जांच कर रहस्य से पर्दा उठाने का काम करें। अन्यथा अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाना मुश्किल होगा।
भईया जी की रिपोर्ट