नवादा : प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर के खिलाफ कांग्रेस मुखर हो गई है। सोमवार को नवादा जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कुमार मंटन ने प्रीपेड मीटर से आम उपभोक्ताओं का हो रही परेशानियों की चर्चा की। कहा कि कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी। नीतीश सरकार इस मीटर को वापस नहीं लेती है तो लगातार आंदोलन चलाया जाएगा।
उन्होंने बिहार सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि प्रीपेड मीटर का आलम ये है कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल पहले ₹1000 आता था, आज 3-4 हजार रुपये खर्च हो रहा है। इस मीटर से उर्जा खपत करना आम उपभोक्ताओं के वश की बात नहीं रह गई है। कई ऐसे राज्य हैं जहां स्मार्ट मीटर एवं प्रीपेड मीटर नहीं लगाया। वहीं गुजरात सरकार ने भी समीक्षा की बात की है। जिलाध्यक्ष ने बिहार सरकार से स्मार्ट मीटर एवं प्रीपेड मीटर पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है।
कहा गया कि प्रीपेड मीटर के खिलाफ कांग्रेस पार्टी जन जागरण कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक करेगी। हर प्रखंड में 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक अभियान चलाया जाएगा। मौके पर पार्टी नेता अंजनी कुमार पप्पू, रजौली प्रखंड अध्यक्ष राम रतन गिरी, राजीव कुमार, रजनीकांत दीक्षित, यूथ जिला अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद अंसारी, बंगाली पासवान, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष गोपेश कुमार, अरविंद कुमार, रोह प्रखंड अध्यक्ष नीरज पासवान, महिला जिलाध्यक्ष शमा परवीन आदि उपस्थित थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
भईया जी की रिपोर्ट