किऊल-गया रेलखंड के वारिसलीगंज रेलवे रैक प्वाइंट पर पेयजल सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव
नवादा : प्रति माह माल ढुलाई से लगभग पांच करोड़ रूपये का राजस्व देने वाला पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के किउल-गया रेलखंड पर वारिसलीगंज रेलवे रैक प्वाइंट पर नया रैक प्वाइंट तो बना, लेकिन सुविधाओं का घोर अभाव है। ऐसे में काम करने वाले मज़दूरों को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही मज़दूरों के समक्ष पेयजल संकट गहराने लगा है।
भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में रैक प्वाइंट पर कार्य करने वाले मज़दूरों को एक शेड तक की सुविधा उपलब्ध नहीं है। मजदूरों को पानी पीने के लिए रेलवे द्वारा चापाकल या नल की व्यवस्था रैक प्वाइंट पर नहीं कराई गई है। फलतः प्यासे मज़दूरों काम छोड़कर अन्यत्र जाकर प्यास बुझानी पड़ती है। उक्त रैक प्वाइंट पर करीब 150 मजदूरों के अलावा ट्रैक्टर व ट्रक आदि के चालकों को तपती लू से बचने के लिए शेड तक नहीं बनाई गई है।
बेहाल मजदूरों ने रेल मंत्री समेत रेल अधिकारियों से पेयजल तथा शेड आदि की उपलब्धता करवाने की मांग की है। इस प्रकार की समस्याओं से स्टेशन के निरीक्षण में पहुंचने वाले रेल के वरीय अधिकारियों को कई बार लिखित रूप आवेदन देकर मजदूर मेट द्वारा गुहार लगाई जा चुकी है, परंतु समस्या जस की तस है।
मजदूर मेट सह नप के बलबापर ग्रामीण मिथिलेश राउत कहते हैं रैक प्वाइंट पर प्रति माह विभिन्न बस्तुओं का 20 रैक लगता है, जिसको अनलोड करने को लेकर करीब डेढ़ से दो सौ से अधिक मजदूर रैक प्वाइंट पर भीषण गर्मी से लेकर बरसात एवं हाड़ कंपा देने वाले ठंढ के मौसम में कार्य करते हैं। परंतु रेलवे प्रशासन द्वारा मज़दूरों की समस्याओं यथा पेयजल, शौचालय एवं शेड आदि की सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई गई है। संवेदक या कंपनी के सीएनएफ व मुंशी मैनेजर भी तपती गर्मी में रैक प्वाइंट पर कार्य करते हैं। करीब एक हज़ार मीटर लंबे रैक प्वाइंट पर रेल प्रशासन द्वारा एक भी चापाकल नहीं लगवाया गया है।
नया रैक प्वाइंट का निर्माण एवं ट्रैक दोहरीकरण के बाद मजदूरों की परेशानी बढ़ गई है। मज़दूर सरदार कहते हैं कि जब भी रेलवे स्टेशन पर कोई अधिकारी निरीक्षण में पहुंचते हैं तब हमलोग अपनी समस्याओं का आवेदन अधिकारी को सौंपते है। आश्वासन भी मिलता है, बाबजूद समस्या का निराकरण नहीं हो पाता है।
मजदूर बताते हैं कि जब भी कोई रैक खड़ी होती है तब उसे निर्धारित समय में खाली करना होता है। अन्यथा संवेदक व सीएनएफ से रेलवे जुर्माना वसूलती है।
वैसी परिस्थिति जिसमें कड़ाके की गर्मी हो या लगातार बारिश मज़दूरों को जान लगाकर रैक खाली करने की विवशता होती है। बरसात के दिनों में शेड के अभाव में व्यापारिक वस्तुओं का नुकसान सीएनएफ व महाजन को उठाना पड़ता है। रैक प्वाइंट पर कार्यरत मजदूरों की मूलभूत समस्याओं को दूर करने में रेल अधिकारी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।
एक सप्ताह पहले चापकल लगाने का दिया गया निर्देश
एक सप्ताह पूर्व दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक अधिकारियों की टीम के साथ वारिसलीगंज पहुंचे थे, जिसके बाद मज़दूरों में समस्या से निजात मिलने की आस जगी है। हालांकि, डीआरएम ने आवेदन बाद तीन दिनों के भीतर पेयजल के लिए चापाकल लगवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया था, परंतु एक सप्ताह बाद भी चापाकल लगाने की दिशा में कोई पहल शुरू नहीं कि जा सकी है।
इस संबंध में पूछे जाने पर आईओडबल्यू तारकेश्वर प्रसाद ने बताया कि रेल रैक प्वाइंट नया निर्माण हुआ है, जिस कारण सुविधा उपलब्ध करवाने में समय लग रहा है। मजदूरों को पानी उपलब्ध कराने के लिए रैक प्वाइंट पर एक सप्ताह में चापाकल लगवा दिया जाएगा।
पथ दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल-रोह पथ पर कौआकोल थाना क्षेत्र के चोंगवा मोड़ के पास ट्रैक्टर के अचानक पलट जाने से चालक सह ट्रैक्टर मालिक जयराम यादव की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक उक्त वाहन का मालिक भी था, जिसका उम्र लगभग 45 वर्ष बताया जाता है। घटना की सूचना बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है।
बताया जाता है कि जयराम यादव कौआकोल बाजार से ट्रैक्टर लेकर अपना घर भलुआही जा रहे थे। अचानक चोंगवा मोड़ के पास ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया, जिसके नीचे दबकर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मृतक के घर व गांव में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी के अलावा दो पुत्र एवं दो पुत्रियों समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल सवार अज्ञात बालिका को मारी जोरदार टक्कर, चिंताजनक
नवादा : जिले में तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकल सवार बालिका को जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर हालत में जख्मी छात्रा को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया। घटना नारदीगंज थाना क्षेत्र के पंडपा के पास हुआ।
घटना को देख स्थानीय लोगों ने लड़की को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल लड़की की पहचान नहीं हो सकी है। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बालिका की हालत चिंताजनक बतायी है। जख्मी का फोटो सोशल मीडिया पर जारी कर पहचान का प्रयास आरंभ किया गया है। संवाद भेजे जाने तक बालिका की पहचान नहीं हो सकी है।
जिले के कई विद्यालयों में कागज़ पर चल रही एमडीएम योजना, प्रशासन मौन
नवादा : जिले के कई विद्यालयों में सरकारी मध्याह्न भोजन योजना की कागज़ी खानापूर्ति कर राशि का बंदरबाट किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मँझौली , प्राथमिक विद्यलय हेमजा देवपाल, प्राथमिक विधालय चमोथा, मध्य विधालय पड़रिया, प्राथमिक विधालय परनाडावर, प्राथमिक विधालय सुखनर एवं मध्य विधालय एकम्बा में बच्चों का मध्याह्न भोजन योजना कागज़ पर सिमट कर रह गया है।
उपरोक्त विधालयों के प्रधानाध्यापक संबंधित वेंडर से सम्पर्क कर राशि का बंदरबाट कर रहे है। प्रखंड एमडीएम प्रभारी ने इस मामले में बताया कि विधालय की रसोइया से जानकारी मिली है कि बिधालय में एमडीएम योजना बंद है।
बता दे कि सरकार के निर्देश पर सभी विधालय सुबह सात बजे से दस बजे तक खुला रखकर विधालय में आये बच्चों को भोजन कराना है और पढ़ाई लिखाई में कमजोर बच्चों को पढ़ाना है। लेकिन स्थानीय स्तर पर देखा जाय तो सरकार के निर्देशों का समुचित अनुपालन नहीं किया जा रहा है। स्थानीय बुद्धिजीवियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से उपरोक्त विधालय की गहनता पूर्वक जाँच कर आवश्यक कार्यवाई किये जाने की मांग की है।
अधिवक्ताओं ने दी स्थानांतरित न्यायाधीश को विदाई
नवादा : व्यवहार न्यायालय के ए. डी. जे. वन सुशील कुमार के स्थानांतरण के बाद जिला अधिवक्ता संघ द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा, महासचिव संत शरण शर्मा ने बुके और शॉल देकर सम्मानित किया।
मौके पर अधिवक्ताओं ने उनके कार्यकाल में किए गये कार्य की जमकर प्रसंशा की। अधिवक्ता गौरी शंकर प्रसाद सिंह, श्री कृष्ण पाण्डेय, अजित कुमार, संजय प्रियदर्शी, के. के. चौधरी, मनोज कुमार, अखिलेश नारायण, कुमार चन्दन, करण सक्सेना, उदय सिंह, सनत कुमार देव, सकलदेव यादव, तबस्सुम मेहर, रामाश्रय सिंह, मोहम्मद साजिद खान, रीना कुमारी ने माला पहनाकर स्वागत किया। समारोह का संचालन रोहित सिन्हा ने किया। विदाई समारोह में अधिवक्ताओं के अलावा जिला जज पुरूषोत्तम मिश्रा सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे। अधिवक्ता नीलम प्रवीन, अरुण कुमार अधिवक्ता ने समारोह में अपनी उपस्थित दर्ज करायी।
ककोलत सौन्दर्यीकरण के नामपर सैलानियों को किया जा रहा परेशान
–नाजायज नहीं देने वालों पर चटकायी जा रही लाठियां
नवादा : जिले का कश्मीर माना जाने वाला ऐतिहासिक शीतल जलप्रपात ककोलत सौन्दर्यीकरण के नाम पर पिछले दो वर्षों से सैलानियों के लिये अघोषित रुप से बंद है। वैसे मानें तो कोरोना काल से बंद पड़ा है। ऐसे में भीषण तपीश के बावजूद सैलानियों को शीतल जलप्रपात से महरुम होना पड़ रहा है।
ऐसी भी बात नहीं है कि अघोषित रुप से बंद रहने के बावजूद स्थानीय लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों को नौ बजे सुबह तक स्नान करने की छूट है। लेकिन अगर कोई स्कूली छात्र- छात्राओं का वाहन या फिर सपरिवार बाहर से आ जाय तो वन कर्मियों का तेवर देखते ही बनता है। वे सैलानियों पर लाठियां चटकाने तक से नहीं चूकते।
स्थानीय लोगों के अनुसार बाहर से आने वाले सैलानियों में से कुछ को दस बजे सुबह तक नाजायज राशि की वसूली कर प्रवेश दी जाती है, लेकिन अधिकांश को वापस किये जाने से निराश होकर वापस लौटने को विवश होना पड़ रहा है। ऐसे में वे स्नान से बंचित तो हो ही रहे हैं आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिला राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजीव कुमार बाबी ने समाहर्ता से वन विभाग की दोहरी नीति पर रोक लगाने तथा प्रतिबंध से संबंधित बोर्ड फतेहपुर मोड़ पर लगाने का अनुरोध किया है। ऐसा होने से ककोलत पहुंचने के पूर्व ही बाहर से आने वाले सैलानी लौट सकेंगे।
शादी के बाद बहन को विदा कराने आए भाई को पीटकर किया अधमरा, बीच -बचाव करने पहुंचे दुल्हन के श्वसुर की हत्या
नवादा : जिले में शादी के बाद ससुराल से बहन को विदा कराने गए भाई को गांव के लोगों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घटना की सूचना के बाद जब दुल्हन के ससुर बीच बचाव कर मामले में समझौता कराने पहुंचे तो उनकी भी ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। शादी के बाद हुई इस हत्या के बाद सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। दुल्हन के ससुर की हत्या के मामले में पांच लोगों को आरोपी बनाया है।
फिलहाल, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान स्वर्गीय रामेश्वर यादव के पुत्र 50 वर्षीय ब्रह्मदेव यादव के रूप में की गई है। मामला जिले की पकरीबरामा थाना क्षेत्र के देवी बीघा गांव में की बतायी गयी है। मृतक के पुत्र धीरज कुमार ने बताया कि 20 अप्रैल को अलीगंज थाना क्षेत्र के इस्त्री गांव बारात गया था। बारात में खाना खाने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के क्रम में कुछ लोगों के साथ मारपीट हुई थी। पूरे मामले में समझौता करा दिया गया था।बहन को विदा कराने के लिए उसके ससुराल गया हुआ था।
इसी दौरान गांव के पांच लोगों ने मिलकर लड़की के भाई के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही दुल्हन के ससुर भी घटनास्थल पर पहुंचकर समझा बूझाकर कर मामला को शांत कर रहे थे । इसी दौरान गांव के लोगों ने अचानक उन पर टूट पड़े और मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान उनकी मौत हो गई।
जख्मी युवक ने बताया कि पांच लोगों ने मिलकर उनकी हत्या कर दिया है। हत्या के बाद सभी पांचो लोग घटनास्थल से फरार हो गए । पकरीबरामा थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी गई। घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
पकरीबरामा एसटीपी महेश चौधरी ने बताया कि 20 अप्रैल को बाराती में भोजन को लेकर विवाद हुआ था और जब आज लड़की के भाई देवी बीघा पहुंचे तो मारपीट लड़की के भाई के साथ की जा रही थी। बीच बचाव करने पहुंचे दुल्हन के ससुर की मौत हो गई है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
25 अप्रैल 2024 को मनाया जायेगा विश्व मलेरिया दिवस
नवादा : जिला वेक्टर बौर्न डिजिज, नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया कि दिनांक 25 अप्रैल 2024 को जिले में विश्व मलेरिया दिवस मनाया जायेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।
जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक मलेरिया से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जागरूकता कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम बिहार के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम निदेशक ने सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी और जिला वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी को गाइडलाइन भेजा है।
जिसमें बताया गया है कि मलेरिया को लेकर लोगों में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि लोग जागरूक हो सके।जिला वेक्टर बौर्न डिजिज, नियंत्रण पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त तिथि को बच्चों के साथ प्रभात फेरी गतिविधियों का आयोजन करायेंगे। विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल 2024 के अवसर पर प्रखंड स्तर, नगरपालिका एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आईसी/बीसीसी अभियान का संचालन किया जायेगा, जिसमें मलेरिया से बचाव एवं उपचार सम्बंधित जानकारियों को सम्मलित किया जायेगा।
जैसे:- चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों का बैठक का आयोजन किया जायेगा। जन जागरण हेतु सम्बंधित कर्मियों के बीच मलेरिया से बचाव सम्बंधित उपायों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा। शिक्षा संस्थानों में कार्यशाला का आयोजन कर उन्हे मलेरिया उन्मूलन में सह भागी बनाने के लिए भी बताया जायेगा। मलेरिया निरोधी संदेश का सोशल मिडिया यथा ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सऐप द्वारा प्रचार-प्रसार किये जाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता एवं लम्बी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
चापाकल मरम्मति के लिए जारी किया मोबाइल नम्बर
नवादा : कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल ने बताया कि आपदा/सुखाड़ के मद्देनजर कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष संख्या 06324- 210036 है, जिसपर पेयजल से संबंधित शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके अतिरिक्त प्रखंड स्तर पर कनीय अभियंता/सहायक अभियंता के मोबाइल नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है, जो निम्नवत है
सहायक अभियंता सुश्री ज्योतिस्ना सिंह मोबाइल नंबर 7992280893, कनीय अभियंता प्रखंड नवादा के लिए – श्री प्यारेलाल मंडल मोबाइल नंबर 9199636016, नरहट के लिए – श्री शिव कुमार मोबाइल नंबर 8989163374, हिसुआ के लिए – श्री प्रिंस कुमार मोबाइल नंबर 8544428871 एवम नारदीगंज के लिए – श्री प्रिंस कुमार मोबाइल नंबर 8544428871 है।
सहायक अभियंता श्री आशुतोष कुमार मोबाइल नंबर 8544428800, वारिसलीगंज और काशीचक के लिए कनीय अभियंता श्री शिव कुमार, मोबाइल नंबर 8989163374, कौआकोल एवं पकरीबरामा के लिए कनीय अभियंता श्री प्यारेलाल मंडल, मोबाइल नंबर- 9199636016 है।
सहायक अभियंता श्री सौरभ कुमार राय, मोबाइल नंबर- 8544428654, गोविंदपुर, रोह एवं अकबरपुर के लिए कनीय अभियंता श्री प्रिंस कुमार जिनका मोबाइल नंबर- 8544428871 है। सहायक अभियंता श्री राजेश कुमार सिंह मोबाइल नंबर-7033879021, मेसकौर, रजौली और सिरदला के लिए कनीय अभियंता श्री चंदन कुमार मोबाइल नंबर- 9955229286 है।
डीएम ने किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग
नवादा : प्रशांत कुमार सी.एच. जिला पदाधिकारी ने कोआकोल प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, प्रखंड आपूर्ति कार्यालय, प्रखंड पंचायत राज कार्यालय, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय, प्रखंड कृषि कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, आईसीडीएस कार्यालय, कुशल युवा कार्यक्रम सेंटर का निरीक्षण किया।
जिला पदाधिकारी ने प्रखंड परिसर में काफी गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त किया एवं पूरे प्रखंड परिसर की साफ-सफाई कराने का सख्त निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी कौआकोल को दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि पूर्व सूचना के बावजूद आज अंचल अधिकारी कौआकोल अपने कार्यालय में अनुपस्थित थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी, कौआकोल द्वारा बताया गया कि वे सरकारी काम के लिए मुख्यालय गये हुए हैं, लेकिन इसकी सूचना नहीं दी गयी। जिसपर जिला पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण की मांग की।
जिला पदाधिकारी ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कोआकोल को अपने कार्यालय से निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये एवं कई कर्मी भी अनुपस्थित पाये। कुछ ऐसे कर्मी जो फिल्ड वर्क के कर्मी थे, वे वहीं पर मौजूद थे। जिसपर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण की मांग की। उन्होंने प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कौवाकोल से स्पष्टीकरण स्वीकृत होने तक वेतन बंद करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कौआकोल एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, कौआकोल अनुपस्थित पाये गए। जिला पदाधिकारी द्वारा दोनों पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई।
जिला पदाधिकारी ने आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि शेड काफी छोटा होने के कारण आमजन धूप में खड़े थे। जिससे काफी परेशानी हो रही थी। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को बड़ा शेड बनवाने का निर्देश दिये। वहीं आरटीपीएस कार्यालय परिसर में कर्मियों का मोटरसाईकिल पार्क किया हुआ था जिसपर जिला पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया एवं स्वयं सामने परिसर को खाली करवाया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कौआकोल के निरीक्षण के दौरान एमओआईसी डॉ0 पंकज कुमार उपस्थित पाये गए। वहीं ओपीडी में डॉ0 मनीष कुमार मरीजों का ईलाज करते दिखे। दवा भंडार गृह के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि परिसर के अंदर नई कुर्सियां, रैक, स्टूल आदि कई फर्नीचर रखे हुए थे। जिसका कोई उपयोग नहीं हो रहा था। जिसपर जिला पदाधिकारी ने एमओआईसी को निर्देश दिये कि सभी फर्नीचर एवं कुर्सियों को मरीजों एवं आये हुए उनके अविभावकों के लिए उपयोग में लाना सुनिश्चित करेंगे।
निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कुछ दवाईयां और सामग्री परिसर के अंदर यत्र-तत्र फेका हुआ था। इस संबंध में एमओआईसी को निर्देश दिया गया कि इन सामानों को किसी डिब्बे में संग्रह करके रखें एवं परिसर को साफ-सुथरा रखेंगे। इस अवसर पर कौआकोल के प्रखंड विकास पदाधिकारी, एमओआईसी के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अग्निकांड में घर, गौशाला, पांच क्विंटल गेहूं व खाने-पीने का सामान जलकर राख
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के धमनी टोला चतरो के वार्ड संख्या- 8 में विधवा रीना देवी के घर में खाना बनाने के क्रम में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई है।अगलगी की घटना में घर, गौशाला, 5 क्विंटल गेहूं एवं खाने-पीने का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद आग की लहरें धीरे-धीरे बढ़ती गई।
आग की सूचना पर गांव के ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। तत्पश्चात अग्निशमन विभाग की टीम को सूचना दी गई। सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की टीम धमनी के चतरो गांव पहुंचकर घर एवं गौशाला में लगी भीषण आग पर काबू पाया।पीड़ित रीना देवी की बेटी सिंकु कुमारी के द्वारा अग्निशमन विभाग रजौली को क्षति पूर्ति के लिए आवेदन दिया गया है।
इस संबंध में अग्निशमन विभाग के सहायक अग्निशाम पदाधिकारी राम अवध सिंह ने बताया कि रजौली थाना क्षेत्र के धमनी गांव के टोला चतरो में विधवा रीना देवी के घर में खाना बनाने के क्रम में चूल्हे की चिंगारी से घर एवं गौशाला में आग लग गई थी। ग्रामीणों के द्वारा तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अग्निशमन विभाग की एक बड़ी अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।
अग्निशाम पदाधिकारी ने बताया कि अगलगी की घटना में क्षति पूर्ति के लिए आवदेन प्राप्त हुआ है। अग्निकांड में किसी व्यक्ति एवं जानवर का कोई नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम में प्रधान अग्निक राम अयोध्या प्रसाद सिन्हा, अमर कुमार, पप्पू कुमार राम, शमसेर अंसारी तथा गृह रक्षक चालक कपिल प्रसाद के साथ फायर ब्रिगेड की टीम की कई कर्मी मौजूद थे।
नवादा से भईया जी की रिपोर्ट