-राज्य स्तरीय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता (अंडर-14,17 और 19) का सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबला सम्पन्न
नवादा : बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस 13 के प्रांगण में आयोजित राज्य स्तरीय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता (अंडर-14,17,19) के अंतिम एवं छठे दिन के खेल में सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबला का रोमांच देखने को मिला। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम फाइनल में पहुंचने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपना सभी प्रकार का दाव मैदान पर लगाते रहे।
फाइनल में प्रवेश करने वाली टीमों का हौसला उनका जज्बा एवं चेहरे पर खुशी को देख कर लगता था कि अब लक्ष्य से एक कदम दूर अपने जिला के लिए गौरव का क्षण वह देख रहे हैं। खेल समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस 13 के कमांडेंट रामानंद कुमार कौशल ,डीएसपी दिलीप झा, उप निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दरभंगा सत्येंद्र प्रसाद, जिला खेल पदाधिकारी दरभंगा परिमल तथा राष्ट्रपति से पुरस्कृत अलख देव प्रसाद ने विजेता,उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया।
खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी दरभंगा सत्येंद्र प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि विषम परिस्थिति में भी बारिश के ऊपर अपनी जीत की बारिश करते हुए आप लोगों ने जिस खेल भावना का परिचय दिया है,वह काबिले तारीफ है। निश्चित रूप से यह खिलाड़ी बिहार के लिए गौरव के क्षण उपस्थित करेंगे। कमांडेंट रामानंद कुमार कौशल ने संबोधित करते हुए कहा की बिहार अब देश के खेल के मानचित्र पर गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त करने को अग्रसर है। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों से संपूर्ण बिहार आशा भरी निगाहों से जिन ट्रॉफी को आप यहां प्राप्त कर रहे हैं,उस ट्रॉफी को नेशनल में प्राप्त करने की अपेक्षा कर रहा है।
जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस 13 के कमांडेंट एवं अन्य कर्मियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया। साथ ही जिन्होंने परिसर एवं सुंदर व्यवस्था से खेल के मार्ग में आने वाली सभी कठिनाइयों को दूर करने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया। उन्होंने विशेष रूप से सभी जिले से आए दल प्रभारी,कोच एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अनुशासन का परिचय देते हुए खेल की गरिमा को बनाए रखा।
उन्होंने बिहार खेल प्राधिकरण पटना द्वारा प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी के द्वारा किए गए इस बारिश के मौसम में भी पूर्ण लगन एवं उत्साह के साथ सीनियर खिलाड़ी के रूप में परिचय देते हुए खेल को संपन्न कराने में उनकी महती भूमिका को देखते हुए उन्हें धन्यवाद देते हुए प्रसंशा की। साथ ही अपने भावपूर्ण संबोधन में उन्होंने विशेष कर हरिमोहन चौधरी की सभी व्यवस्थाओं के लिए उनके सहयोगियों के साथ उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में कंचन कुमारी, सीमा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रश्मि दास एवं नमिता कुमारी की कर्तव्य निष्ठा एवं लग्न के लिए उनकी सराहना की। कार्यक्रम का संचालन अवकाश प्राप्त शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं जिला हैंडबॉल संघ दरभंगा के सचिव रविंद्र कुमार सिंह ने किया। हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाले बालिकाओं / टीम को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा। मैच का परिणाम इस प्रकार रहा:- फाइनल में पहुंचने वाली अंडर -14 मे नवादा ने सिवान को 9-6 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया,सिवान उपविजेता बनी।
संयुक्त रूप से समस्तीपुर एवं सारण को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अंडर-17 प्रतियोगिता में सिवान ने सारण को 6-1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया, सिवान उपविजेता , नवादा एवं रोहतास को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अंडर-19 की प्रतियोगिता में एकलव्य ने सारण को 5-2से पराजित कर खिताब अपने जिले के नाम किया, सारन जिला उपविजेता रही। दरभंगा एवं सिवान संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। जय खेल,जय खिलाड़ी,खेलेगा बिहार खेलेगा बिहार के नारों से परिसर गूंजता रहा।
भईया जी की रिपोर्ट