जल जमाव से परेशान नागरिकों ने किया पथ जाम
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड मुख्यालय बाजार मुहल्ले के नागरिकों ने जल जमाव से परेशान होकर पथ को घंटों जाम किया। नागरिकों का आरोप है कि गर्मी में जब यह हाल है तो बरसात में क्या होगा?
सिरदला- हिसुआ रोड हॉस्पिटल के बगल की गली में नाली जाम से परेशान मुहल्ले के लोगों ने पथ जाम कर प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था के लिए ध्यान आकृष्ट कराया। मुहल्ले वासियों का आरोप था कि गर्मी में ये हाल है तो वर्षा होने पर पुरा गली जल मग्न हो जायेगा जिससे काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ेगा।
जल जमाव से मच्छरों का प्रकोप होने से कई लोगों को डेंगू , मलेरिया, डारिया जैसे बीमारियों से ग्रसित होना पड़ रहा है। बावजूद मुखिया के कान मे जूं तक नही रेंग रहा है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद जाम को वापस लिया जा सका। जाम से सिरदला- हिसुआ पथ पर सफर करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
कई गांवों में अगलगी से लाखों का नुकसान घर, बगीचा समेत गेहूं की फसल जलकर नष्ट
नवादा : जिले के काशीचक व गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में हुई अग्निकांड की घटना में खेतों में लगी फसल का व्यापक पैमाने पर क्षति पहुँची है।ऐसा होने से न केवल श्रम व पूंजी की क्षति हुई बल्कि मनुष्यों के साथ पशुओं का निवाला भी छीन गया।
काशीचक प्रखंड क्षेत्र के डेढगांव निवासी मसूदन ठाकुर के घर में अचानक आग लग गयी। तेज पछुआ हवा के कारण आग ने चंद मिनटों में रौद्र रूप धारण कर लिया। इससे छप्पर समेत घर में रखा गल्ला, कपड़ा, नकदी समेत अन्य जरुरत का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर रहे उत्साही युवकों ने सक्रियता दिखाते हुए सबमर्सिबल पम्प की सहायता से आग पर काबू पाया, अन्यथा पूरा गांव आग की चपेट में आ जाता।
बताया गया कि पीड़ित मसूदन ठाकुर के घर बेटी की बारात आनी थी जिसके लिये भोजन पकाने से लेकर विधी-विधान का दौर चल रहा था। इसी बीच घर के छप्पर से धुआं निकलते दिखाई दिया। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
घटना की जानकारी पाकर पहुंचे ग्राम पंचायत खखरी के मुखिया प्रमोद कुमार और प्रखंड प्रमुख पंकज कुमार ने पीड़ित मसूदन ठाकुर से मिलकर ढाढस बंधाया और आर्थिक सहायता दी। प्रखंड के बेलर गांव स्थित बधार में आग लग गयी। इससे अरुण सिंह, नरेंद्र सिंह, श्यामसुन्दर सिंह, शंकर कुमार व वीरेंद्र सिंह के बागीचे में लगा दर्जनों पेड़ आम झुलस कर नष्ट हो गया।
शुम्भाडीह गांव के बधार में आग लग गयी, जिससे कई बीघा जमीन में खड़ी गेंहूं की फसल जलकर नष्ट हो गयी। जानकारी पाकर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और अग्निशमन वाहन मंगवाकर आग बुझाने में ग्रामीणों का सहयोग किया। सुभानपुर और हनुमानबीघा गांव के बधार में आग लग गयी, जिससे कई बीघा खेत में खड़ी फसलें जलकर नष्ट हो गयी।
इस बाबत अंचल अधिकारी दिव्यांशु कुमार शाह ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेजकर उक्त पांचों गांवों में आग से हुई क्षति का आकलन किया जायगा, ताकि आपदा प्रबंधन विभाग को प्रतिवेदन भेजा जा सके। दूसरी ओर उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के सरकंडा गांव में कृष्णा के गेहूं खेत में हुई अग्निकांड की घटना में हजारों का फसल जलकर खाक हो गया।
सड़क लुटेरा गिरोह का 4 बदमाश गिरफ्तार, 3 फरार
नवादा : जिले की पुलिस ने सड़क लूट गिरोह का राजफाश करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से 2 कट्टा, 5 कारतूस, पूर्व में लूटी गई 2 बाइक, 42 हजार रुपए नगद, एक मोबाइल, एक एटीएम कार्ड की बारामदगी हुई है। गिरफ्तार सभी बदमाश एक ही गांव रोह थाना क्षेत्र के काजीचक-मरूई गांव के बताए गए हैं।
इस बावत पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने पुलिस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 16 व 19 अप्रैल 2024 को रोह थाना इलाके में सड़क लूट की दो घटनाएं हुई थी। दोनों मामले की अलग-अलग प्राथमिक कांड संख्या 117/24 दिनांक 17.4.24 और कांड संख्या 121/2024 दिनांक 20.4.24 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई थी। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रोह थानाध्यक्ष बसंत कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था।
इस बीच 21 अप्रैल 2024 को कुम्हारावां-मरूई पथ पर कुछ बदमाशों के इकट्ठा होने और बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाने की सूचना मिली । सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई और 4 बदमाशों चंदन कुमार 19 वर्ष पिता रविंद्र यादव, मनीष कुमार 20 वर्ष पिता राम अवतार यादव, केजीएन कुमार उम्र 18 वर्ष पिता मनोज यादव और नीरज कुमार उम्र 18 वर्ष पिता देवनंदन यादव सभी ग्राम काजीचक-मरूई थाना रोह, जिला नवादा की गिरफ्तारी हुई जबकि उनके साथ रहे तीन अन्य बदमाश फरार हो गए। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बताया जाता है कि 16 अप्रैल 24 को नेमदारगंज थाना इलाके के भनैल गांव के विक्की पासवान अपने साला दीपक के साथ तिलक समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। कुम्हरावां FCI गोदाम के पास बदमाशों ने मारपीट कर एक बाइक, दो मोबाइल और कुछ नकद रुपए की लूट की थी। इसी प्रकार 19 अप्रैल 2024 को कुम्हारावां-मरूई गांव के पास बारात जा रहे गया जिले के वजीरगंज थाना इलाके के भागौसा गांव के दयानंद कुमार से मोटरसाइकिल, एटीएम और नगद रुपए की लूट की गई थी। पीड़ितों की सूचना पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी।
गिरफ्तार बदमाशों ने गत वर्ष 6 नवंबर 2023 को रोह थाना इलाके में ही सीएसपी संचालक मरूई के रंजीत ठाकुर से 1.35 लाख रुपए नगद लूट की घटना में अपनी संलिपिता स्वीकारी है। इस प्रकार पूर्व के कुल तीन मामले के अलावा आर्म्स की बरामद की मामले में एक अलग से प्राथमिक की इन बदमाशों के खिलाफ दर्ज की गई है। आवश्यक पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
डोला गांव पहुंच विधायक ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर शांति बहाल करने का किया अनुरोध
नवादा : पान की खेती के लिए मशहूर जिले के पकरीबरावां प्रखण्ड के डोला गाँव में 20 अप्रैल को दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए थे जबकि 7 बिगहा में लगे पान की फसल का बरेठा पूरी तरह जल कर नष्ट हो गया था। मामले की सूचना मिलने पर नवादा विधायक विभा देवी ने घटना स्थल का दौरा किया और दोनों पक्षों से मुलाकात कर शान्ति बनाये रखने की अपील की। गाँव में उत्पन्न तनाव को देखते हुए उन्होंने ग्रामीणों से बात कर शांतिपूर्ण हल निकालने की कोशिश की।
इस संबंध में एक पक्ष का कहना था कि पासवान टोला के कुछ महिलाओं ने जान बूझकर बरैठा में आग लगाया है ,जबकि दूसरे पक्ष का कहना था कि वही पर किसी ग्राम देवता की पूजा के क्रम में हुमाद और कपूर की चिंगारी उड़ने से आग लग गई। उसके बाद उस पक्ष के लोगों ने घर पर चढ़ कर मार-पीट और रोड़ेबाजी किया। विधायक ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शांत किया और पुलिस प्रशासन से बात कर न्याय दिलाने का भरोसा दिया।घटना के बाद विभा देवी पहली नेत्री हैं जो दोनों पक्षों से मुलाकात कर शांति बहाल करने की कोशिश की है।
इस बीच पता चला कि दो माह पूर्व इन्हीं दोनों पक्षों के लड़का लड़की का अंतर्जातीय विवाह भाग कर हुआ था तब से ही दोनों पक्षों में विवाद और तनाव चल रहा है। ग्रामीणों ने इस संघर्ष के पीछे किसी चुनावी रंजिश से इंकार किया है। घटना की प्राथमिकी दोनों पक्षों द्वारा दर्ज की गई है और पुलिस अनुसंधान जारी है। मौके पर स्थानीय कार्यकर्ताओं के अलावे अनिल प्रसाद सिंह, दशरथ प्रसाद, संजय यादव, सुरेन्द्र उपाध्याय, मनोज यादव आदि उपस्थित रहे।
भाभी की हत्या के आरोप में देवर को आजीवन कारावास
नवादा : भाभी की हत्या के आरोप में देवर को आजीवन कारावास तथा अर्थदंड की सजा सुनाई गई। प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष सुषील कुमार ने यह सजा सोमवार को सुनाया। पकरिवरावॉ थाना क्षेत्र के आबिद बिगहा निवासी उमेष यादव को सजा सुनाई गई।
मामला पकरिवरावॉ थाना कांड संख्या-64/15 से जुड़ा है। अपर लोक अभियोजक मो0 मिसवाह रसूल ने अदालत में अभियोजन पक्ष रखा। जानकारी के अनुसार उमेष यादव ने संयुक्त परिवार के एक बृक्ष को काट कर बेच दिया था। जिसका विरोध उमेष की भाभी बिलती देवी ने 16 अप्रैल 15 की सुबह किया।विरोध के क्रम में सजाफता उमेष ने पास रहे फलसा से बिलती देवी के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे बिलती देवी गम्भीर रूप से जख्मी हो गई तथा इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।
इस घटना में बिलती देवी का पति कारू यादव एवं पुत्र भी जख्मी हुआ था। घटना के बाबत मृतक के पति कारू यादव के द्वारा स्थानीय थाना में कांड दर्ज कराया गया। घटना के गवाहों के द्वारा अदालत में दिये गये बयान के आधार पर न्यायाधीष ने उमेष यादव को आजीवन कारावास तथा 20 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई। सजा सुनााने के बाद अभियुक्त को कड़ी सुरक्षा में मंडल कारा भेजा गया।
रामनवमी के पांचवें दिन नगर में निकली भव्य रामनवमी शोभायात्रा
नवादा : रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी………जैसी भक्ति धुन और ढोल-नगाड़ा के गड़गड़ाहट से पूरा शहर भक्तिमय हो गया। रामनवमी के पांचवें दिन 22 अप्रैल को पूरे शहर में शोभायात्रा निकाली गई। बताया जाता है कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला का स्थापना हुआ था, इसी को लेकर इस बार 22 अप्रैल को नगर में रामनवमी शोभायात्रा धुमधाम से निकाली गई। चारों तरफ भगवा वस्त्रों की लहर देखने को मिल रहा था।
हर तरफ जय श्रीराम और जय हनुमान के जयघोष से वातावारण पूरी तरह से श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हो चुका था। हर लोग रामनवमी शोभा यात्रा में पूरे हर्षाेल्लास से राम धुन में रमे नजर आ रहे थे। शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु अपने ललाट पर जय श्रीराम और जय हनुमान का पट्टी लगाये उत्साहित नजर आ रहे थे। मुख्य शोभा यात्रा शहर के पुरानी बाजार महावीर मंदिर और पार नवादा से निकाली गई जिसमें हिन्दु धर्म से जुड़े हर उम्र के लोग नाचते-झूमते नजर आ रहे थे।
भौगोलिक दृष्टिकोण से शहर दो भागों में बंटा रहने के कारण दो बड़ी शोभा यात्रा वर्षों से निकाली जा रही है। पार नवादा का शोभायात्रा उसी क्षेत्र में घुमने के बाद शोभनाथ मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ। वहीं शहर के मुख्य बाजार पुरानी बाजार महावीर मंदिर से निकलने वाली शोभायात्रा अन्य मुहल्लों के शोभायात्रा जुलूस को मिलाते हुए देर शाम तक भ्रमण किया, जो पुरानी बाजार महावीर मंदिर में सम्पन्न हुआ। पुरानी बाजार से निकलने वाली शोभायात्रा में स्थानीय समिति के शंकर भगत, द्वारिका केसरी, पूर्व वार्ड पार्षद रंजीत कुमार, प्रदीप केसरी, बब्लू कुमार, गोलू कुमार, साष्वत राज चौरसिया, अमर कुमार, पंकज कुमार उर्फ टुनटुन, पिंटू कुमार, चंदन कुमार, राजा तथा बुगल सहित दर्जनों स्थानीय युवा और वृद्ध जन जुटे रहे।
रामनवमी शोभायात्रा की झांकी में दिखा आकर्षक झांकी :-भक्ति के माहौल में भी देशभक्ति का जज्बा रामनवमी शोभायात्रा में देखने को मिला। इस बार पुरानी बाजार महावीर मंदिर सहित अन्य स्थानों से निकाली गई शोभायात्रा में देवी-देवताओं की झांकियों के साथ देश भक्ति का जलवा भी देखने को मिल रहा था। शोभा भयात्रा में हनुमान ध्वज के अलावा तिरंगा झंडा भी देशभक्ति का प्रमाण दे रहा था। इसके अलावा समाजिक कुरीतियों पर भी झांकी निकाली गई।
शोभा यात्रा में सबसे आगे भांगड़ा व ढोल-नगाड़ा के साथ थिरकते लोग भक्तिभाव से सराबोर नजर आ रहे थे। शोभायात्रा के दौरान झांकी में राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी का रथ सबसे आगे-आगे चल रहा था, उसके पीछे ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर लोग झूमते आ रहे थे। इसके साथ-साथ भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी, शिव पार्वती, ऋषि मुनियों की झांकियों का काफीला लोगों को आकर्षित कर रहा था।
यूपी के कानपुर व बिहार के समस्तीपुर से आये कलाकारों ने एक से बढकर एक झांकी प्रस्तुति कर लोगों को आकर्शित कर दिया। वानरों की सेना और जोकर के अलावा राक्षसी पुतनी, झाड़-फूंक वाला बाबा जैसी कई झांकियां शामिल थे, जिसे देखने के लिए हर गली-मुहल्ले के बच्चे, बूढ़े व महिलाएं घंटों इंतजार करते काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।
कलाली रोड से पुरानी बाजार तक महिलाएं घर की छतों से करती रही पूष्प वर्षा:- महावीर मंदिर से निकाली गई शोभा यात्रा जब मेन रोड, लाल चौक से मुस्लिम रोड होते हुए कलाली रोड पहुंची, तो वहां से पुष्प वर्षा शुरू हो गया, जो पुरानी बाजार तक यह सिलसिला जारी रहा। महिलाएं व बच्चे अपने घरों से शोभा यात्रा में शामिल भगवान श्रीराम के रथ पर फूल बरसा रही थी।
जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए शर्बत, पानी व खीर की किया गया था इंतजाम:- शहर के जिस इलाके से रामलला की सवारी वाली शोभायात्रा गुजर रहा था, लोग सेवा में कोई कमी नहीं कर रहे थे। शर्बत, पानी व खीर का इंतजाम कर श्रद्धालुओं की आवभगत की भरपूर व्यवस्था देखने को मिल रहा था। जिन स्थानों पर पेयजल और शर्बत का इंतजाम किया गया, वहां झांकियों में शामिल देवी-देवताओं की सेवा में लोग कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे थे।
मुंबईया स्टाइल में डाला ट्रक पर भक्ति जागरण टीम ने मचाया धूम
पुरानी बाजार रामनवमी शोभा यात्रा में सबसे अलग झांकी देखने को मिला। मुंबईया स्टाईल में डाला ट्रक पर भक्ति जागरण की व्यस्था की गई। शोभायात्रा में कानपुर से आई भक्ति जागरण टीम ने जलवा बिखेर दिया। चलती ट्रक पर भक्ति जागरण व झांकी को देखने के लिए दर्शक उमड़ पड़े। हर मार्ग पर रही खचाखच भीड़, पुलिस संभाल रखा था कमान शहर के मेन रोड, प्रसाद बिगहा और खुरी नदी पुल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ शोभायात्रा देखने लोग जुटे थे। वहीं शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में सैंकड़ों महिला व पुरुष पुलिस जवान मौजूद रहे। इसके साथ ही आम नागरिकों की भी सुरक्षा व्यवस्था का ख्याल रखा जा रहा था। रामनवमी शोभायात्रा में जिस तरह से भीड़ देखने को मिला, वह प्रशासन के लिए किसी चनौती से कम नहीं था, बावजूद रामनवमी शोभा यात्रा शान्ति के साथ देर रात तक सम्पन्न करा दिया गया।
शोशल मीडिया पर शोभायात्रा की रही धूम
सोमवार को शहर में निकाली गई शोभायात्रा को लोग शोशल मीडिया में डालने के लिये काफी लालायित दिख रहे थे। हर हाथ मे मोबाईल चमक रहा था। कोई लाईव कर रहा था तो कोई सेल्फी लेकर शोशल मीडिया पर डाल रहे थे। पूरे शोभायात्रा में मोबाईल से फोटो लेने की होड़ मची रही।
पार नवादा में झांकी के साथ निकाली गई विशाल शोभायात्रा नगर के पार नवादा जो शहर से दक्षिण दिशा में है यहां की शोभायात्रा में निकाली गई झांकी और विशाल जुलूस देखते बन रहा था। गया रोड देवी मंदिर से निकलकर अंसार नगर होते हुए मस्तानगंज तक पहुंची शोभायात्रा में पूरे शहर के लोगों ने अपनी भागीदारी निभायी। यहां सुरक्षा का सख्त इंतजाम किया गया था। इसके अलावा खुरी नदी पुल से सटे सर्वधर्म का सेवा शिविर भी लगाया गया था। आपसी सौहार्द के साथ इस इलाके में निकाली गई शोभायात्रा का भीड़ देखते बन रहा था।
बजरंगदल और विश्व हिन्दु परिषद के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने लाल गमछा और हाथों में हनुमान जी का घ्वज लिए जय श्रीराम-जय हनुमान का जयघोष करते नजर आ रहे थे। गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा में लोगों का उत्साह यहां भी कम नहीं रहा। पूरे शहर के विभिन्न इलाकों से रामनवमी शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें इंदिरा चौक, पुरानी जेल रोड, पुरानी बाजार महावीर मंदिर, मुस्लिम रोड तथा पार नवादा से शोभायात्रा निकाली गई।
नवादा से भईया जी की रिपोर्ट