अज्ञात वाहन की चपेट में आने से प्रदूषण जांच केंद्र संचालक की मौत
नवादा : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से प्रदूषण जांच केंद्र संचालक की मौत मौत हो गयी। मृतक शौच के लिए सड़क पर गांव की ओर जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के अतौआ गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से प्रदूषण जांच केंद्र संचालक की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान जमुई जिले के अलीगंज क्षेत्र के गंगटी गांव निवासी विपिन सिंह का 26 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में किया गया। मुन्ना कुमार अपने पिता का इकलौता पुत्र था।
बताया जा रहा है कि मुन्ना केंदुआ बाईपास में प्रदूषण जांच केंद्र चलाने का काम कर रहा था। सुबह में शौच के लिए अतौआ गांव की ओर गया था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इकलौते पुत्र की मौत से उसके माता-पिता पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री के साथ पत्नी को छोड़ गया है।
अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा,महिला समेत कई गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली व एमपी पुलिस ने अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा किया है। दो महिला समेत तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। रजौली पुरानी बस स्टैंड स्थित पंजाब नेशनल बैंक एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आने वाले ग्राहकों के साथ सेंधमारी करने वाली मध्य प्रदेश की दो महिला एवं एक पुरुष चोर को एसआई सत्येंद्र सिंह ने पुलिस बलों के सहयोग से हिरासत में लिया।
मौके से एक स्विफ्ट वाहन संख्या एमपी 09 जेड एम 4284 जब्त किया गया।पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर ने बताया कि 22 फरवरी को बैंक में पैसे जमा करने आये एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी के बैग में ब्लेड मारकर पैसों की चोरी की गई थी जिसका वीडियो फुटेज भी निकाला गया था, किंतु उस समय ब्लेड मारने वाली महिला की पहचान नहीं हो सकी थी।
इस बीच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया परिसर में भी दोनों महिला को देखा गया।इस दौरान बैंक कर्मियों द्वारा सीसीटीवी फुटेज से पहचान किया गया।उसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी। वहीं साथ में रहे एक युवक जो वाहन लेकर फरार होने लगा जिसे पुलिस कर्मियों ने खदेड़ कर पकड़ा एवं तीनों लोगों को थाना परिसर ले आई।इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्त में रही दोनों महिलाओं एवं एक युवक को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।
दिवंगत अधिवक्ताओं को दी श्रद्धांजलि
नवादा : नवादा व्यवहार न्यायालय के दो दिवंगत अधिवक्ताओं मगन बिहारी शरण और मिथिलेश कुमार के आत्मा की शांति प्रदान करने हेतु जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। एक साथ दो अधिवक्ताओं के निधन से अधिवक्तागण मर्माहत थे।
अधिवक्ताओं ने दो मिनट मौन रखकर मृतात्मा की शांति के लिये प्रार्थना की तथा श्रद्धांजलि दिया। शोकसभा में संघ के महासचिव संत शरण शर्मा, बिपिन कुमार सिंह, श्री कृष्ण पाण्डेय, संजय प्रियदर्शी, मनोज कुमार, मोहम्मद तारिक, तबस्सुम मेहर, मोहम्मद साजिद खान, चंचल कुमार, रीना कुमारी, पूर्व सचिव अजित कुमार, रमेश चंद्र सिन्हा, अखिलेश नारायण, उदय प्रसाद सिंह, अनिल कुमार, राकेश कुमार, बृजकिशोर सिंह, कुमार चन्दन, उपेंद्र सिंह, सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे।
छतिहर पंचायत में लोगों को दी गई वित्तीय साक्षरता की जानकारी
नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के छतिहर पंचायत की अरियन गांव में मंगलवार को वित्तीय साक्षरता के तहत पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा उपस्थित लोगों को वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी गई।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पंजाब नेशनल बैंक के वित्तीय साक्षरता समन्वयक डॉ सुबोध कुमार, नाबार्ड के डीडीएम सुशांत रौशन, आर सेटी निदेशक सुनील कुमार जीविका कि वंदना प्रियदर्शी केसीएफएल के राहुल कुमार एवं दीपक कुमार ने बताया कि प्रत्येक खाता धारी को अपने-अपने खाते में बैंक की शाखा जाकर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अवश्य करवाना चाहिए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी होने पर परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया हो सके।
मौके पर उपस्थित अधिकारीयों ने अरियन गांव के प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभुक रहे हुलिया देवी के मरणोपरांत उनके पति गोरेलाल मांझी को बीमा कि राशि दो लाख रूपये उनके बैंक खाता में दिया गया। मौके पर बैंक मित्र शशि शंकर कुमार, उदय कुमार, जीविका की रेशमा देवी, पुष्पा कुमारी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
नगर परिषद के सामान्य समिति की बैठक आयोजित
नवादा : जिले के नगर परिषद हिसुआ की सामान्य समिति की बैठक मंगलवार को मुख्य पार्षद पूजा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित कि गई। बैठक में हिसुआ विधायक नीतू कुमारी, उप मुख्य पार्षद टिंकू चौधरी, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार उपस्थित रहे। बैठक में नगर की समस्याओं को सभी वार्ड पार्षदों ने जोरदार तरीके से उठाया साथ ही आउटसोर्सिंग के द्वारा सफाई मजदूरों से कराए जा रहे सफाई कार्य में कोताही बरते जाने की शिकायत वार्ड पार्षदों नें किया।
शहर में लगने वाले भीषण जाम की समस्या भी वार्ड पार्षदों नें उठाया। नगर परिषद क्षेत्र में फॉगिंग नहीं कराए जाने, शहर के मुख्य जगहों पर महिला शौचालय का निर्माण एवं आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए नगर परिषद क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने और जगह-जगह पर प्याऊ और महिला शौचालय की व्यवस्था करने की माँग सभी वार्ड पार्षदों ने काफी जोरदार तरीके से उठाया। विधायक नीतू कुमारी, नगर परिषद अध्यक्ष पूजा कुमारी, उपाध्यक्ष टिंकू चौधरी सहित ईओ डॉक्टर मनीष कुमार नें काफी गंभीरता से लिया।
इओ डॉ मनीष कुमार ने शहर में लगने वाले जाम की समस्या को लेकर बताया जब तक विश्व शांति चौक के समीप से बस स्टैंड अन्यत्र कहीं नहीं शिफ्ट किया जाता है तब तक शहर में लगने वाली जाम कि समस्या से छुटकारा मिल पाना मुश्किल है।
उन्होंने बताया कि जल्द ही बस स्टैंड को विश्व शांति चौक से अन्यत्र कहीं शिफ्ट किया जायेगा। बैठक में प्रत्येक वार्डो से एक-एक योजना लिया गया। आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी वार्डों में दो दो पहाड़ी चापाकल, नल जल योजना के तहत प्रत्येक वार्डों में एक-एक बोरिंग, शहर के मुख्य स्थलों पर प्याऊ एवं महिला शौचालय की व्यवस्था सहित बस स्टैंड का सौन्दर्य करण करने के प्रस्ताव पर सभी वार्ड पार्षदों ने अपनी सहमति जताई।
बैठक की जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष टिंकू चौधरी ने बताया कि कुछ वार्डों में कचरा पीठ का निर्माण एवं कई वार्डों में बड़े योजनाओं का निर्माण कार्य टेंडर के माध्यम से कराए जाने का भी प्रस्ताव लिया गया है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद के बॉर्डर पर वेलकम बोर्ड सहित एरिया लोकेशन का बोर्ड भी लगाया जाएगा।
बता दें कि पिछले दिनों सामान्य समिति की बैठक बुलाये जाने को लेकर नगर परिषद के 27 में से 24 वार्ड पार्षदों ने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के ऊपर बैठक नहीं बुलाया जाने का आरोप लगाते हुए इओ डॉक्टर मनीष कुमार से मिलकर जल्द से जल्द सामान्य समिति की बैठक बुलाने की मांग किया था। बैठक शुरू होते ही शहर की विकास को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी वार्ड पार्षद एक जुट दिखे।
ओपी से थाना में प्रोन्नत हुए थानों का एसडीपीओ ने किया उद्घाटन
नवादा : आउटपोस्ट से प्रोन्नत होकर नया थाना बनाए गए जिले के बुन्देलखंड, कादिरगंज,शाहपुर, सीतामढ़ी समेत सभी छह थानों का उद्घाटन मंगलवार को एएसपी व रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार ने फीता काटकर किया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये उन्होंने बताया कि आज आप लोगों के लिए काफी खुशी का दिन है। आज से आपका सीतामढ़ी पुलिस ओपी से प्रोन्नत होकर सीतामढ़ी थाना बन गया है।
उन्होंने बताया कि अब सीतामढ़ी पुलिस आम लोगों से जुड़ी शिकायतों पर प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई कर सकेगी जबकि इसके पूर्व प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नरहट थाना के ऊपर निर्भर रहना पड़ता था। उन्होंने बताया कि अन्य थानों के तर्ज पर यहां भी आगंतुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, हाजत,बैरक एवं पदाधिकारी का आवास सहित सहित अन्य सुविधायें मुहैया कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि अकरी पांडे बिगहा और पाली कला पंचायत अब पूर्ण रूपेण सीतामढ़ी थाना में शामिल किया गया है।बता दें कि पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल के द्वारा जिले के सात ओपी को थाना में अपग्रेड करने का अनुशंसा पुलिस मुख्यालय को भेजा गया था। जिसकी मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को सीतामढ़ी थाना का उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन के बाद उपस्थित पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों ने बुके एवं मोमेंटो देकर सीडीपीओ पंकज कुमार का स्वागत किया। मौके पर मुखिया धनंजय कुमार, दीपक कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश डॉन, पत्रकार चंदन कुमार, रविंद्र प्रसाद सिन्हा, पंकज कुमार, प्रेम कुमार, दीपक सिंह,विवेक कुमार,उदय कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
एक करोड़ रुपये मूल्य का अफीम का पौधा बरामद
नवादा : जिले की पकरीबरावां पुलिस ने छतरवार गांव में छापामारी कर एक करोड़ रुपये मूल्य का अफीम का पौधा बरामद किया है। इस क्रम में तीन सहोदर भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि पुलिस को छतरवार गांव में अफीम की खेती किये जाने की गुप्त सूचना मिली।
सूचना के आलोक में पुलिस बल ने दंडाधिकारी की मौजूदगी में छापामारी कर करीब 21 किलोग्राम अफीम का पौधा बरामद कर शेष को खेतों में विनष्ट कर दिया। इस क्रम में भूस्वामी अफीम उत्पादन कर रहे स्वामी प्रसाद के पुत्र पुजारी कुमार, देवव्रत कुमार समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है। बता दें इसके पूर्व रजौली के परतौनियां जंगल में छापामारी कर करीब बाइस कट्ठा में लगे अफीम की खेती को पुलिस ने नष्ट किया था।
स्वीप के तहत हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ
नवादा : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर स्वीप के अंतर्गत समाहरणालय परिसर में जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा, दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, चंद्रशेखर आजाद अपर समहर्ता के द्वारा स्वीप के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया एवं सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस सेल्फी प्वाइंट के जरिए लोगों के चुनाव और मतदान के प्रति जागरूक किया जायेगा। सेल्फी प्वाइंट पर मतदाता फोटो लेकर सोशल मीडिया पर प्रचारित-प्रसारित करेंगे, जिससे अन्य लोग भी जागरूक होंगे। लोगों का उत्साह बढेगा। मतदान के प्रति प्रचार प्रसार भी होगा।
उन्होंने कहा कि स्वीप का प्रमुख लक्ष्य निर्वाचन के दौरान सभी पात्र मतादाता नागरिकों को मत देने और जागरूक निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। जिससे भारत में सही मायनों में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण हो। यह कार्यक्रम विविध प्रकार के सामान्य एवं लक्षित सुधारों पर आधारित है, जो राज्य के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और जनसांख्यिकीय प्रोफाइल के साथ-साथ निर्वाचनों के पिछले चक्रों में निर्वाचकीय सहभागिता के बारे में बढ़ावा देता है और पूर्व से मिली सीख के अनुसार कार्य करता है।
कार्यक्रम में अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, डीसीएलआर रजौली, संजय कुमार प्रभारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, महेश कुमार पासवान उप निर्वाचन पदाधिकारी, राजीव कुमार डीआईओ, श्रीमती अर्पणा झा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, के साथ-साथ समाहरणालय के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
नवादा से भैया जी की रिपोर्ट