320 लीटर महुआ शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार, दो फरार, बाइक जब्त
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस ने जोगीया जंगल में छापामारी कर 320 लीटर महुआ शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस क्रम में दो निर्माता फरार होने में सफल रहा। शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे दो बाइक को जप्त कर थाना लाया गया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि जोगीया जंगल में शराब की खरोद फरोख्त के लिए कुछ लोगों के जमा होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में जंगल की घेराबंदी कर तलाशी आरंभ की गयी। पुलिस के आने की भनक मिलते ही दो शराब निर्माता फरार होने में सफल रहा। दो क्रेता को दो बाइक व 320 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार की पहचान गया जिला फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बारा टोला सीतारामपुर के सुनील राजवंशी व जितेंद्र राजवंशी के रूप में की गयी है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
320 लीटर महुआ शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार, दो फरार, बाइक जब्त
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस ने जोगीया जंगल में छापामारी कर 320 लीटर महुआ शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस क्रम में दो निर्माता फरार होने में सफल रहा। शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे दो बाइक को जप्त कर थाना लाया गया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि जोगीया जंगल में शराब की खरोद फरोख्त के लिए कुछ लोगों के जमा होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में जंगल की घेराबंदी कर तलाशी आरंभ की गयी। पुलिस के आने की भनक मिलते ही दो शराब निर्माता फरार होने में सफल रहा। दो क्रेता को दो बाइक व 320 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार की पहचान गया जिला फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बारा टोला सीतारामपुर के सुनील राजवंशी व जितेंद्र राजवंशी के रूप में की गयी है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
ऑटो और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर में महिला की मौत, 7 घायल, तीन की हालत चिंताजनक
नवादा : जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ऑटो और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गयी। घटना में एक महिला की मौत हो गयी और तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार गया-किउल रेलखंड पर चातर हाल्ट मानवरहित रेलवे समपार फाटक के पास गया से किउल की ओर जा रही मालगाड़ी से ऑटो की टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद ऑटो के दूर गिरने के बाद ऑटो पर सवार कई यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से जख्मी पुरुष- महिलाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जाता है कि ऑटो चातर हाल्ट रेलवे समपार फाटक पार करने के क्रम में मालगाड़ी से टक्कर खा दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ऑटो पर सवार लोग शादी समारोह के बाद ककोलत से स्नान कर अपने घर हिसुआ थाना के अरियन गांव जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना हुई जिसमें एक महिला की मौत हो गयी वहीं 3 बच्चे, एक महिला, 2 युवती एवं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए हैं।
घायलों में सभी अरियन गांव के रहने वाले चुन्नू सिंह, ज्योति कुमारी, मनीता देवी, 4 वर्षिय अनन्या कुमार, 4 वर्षिय पीहू कुमार, 7 वर्षिय रिशु राज, लक्ष्मी कुमार शामिल हैं। मृतक ब्यूटी कुमारी का गांव सीतामढ़ी थाना के सिरसा गांव की रहने वाली है।
फिलहाल सभी घायलों का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। सदर अस्पताल में खुद सिविल सर्जन और डीएस घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे, जिसमें 3 लोगों की हालत बेहद ही नाजुक बनी हुई है और उन्हें रेफर कर दिया गया है। बता दें, मानवरहित रेलवे फाटक पर पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। बावजूद रेलवे व प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा पा रहा है।
महावीर जन्म कल्याणक पर जैन धर्मावलंबियों ने नगर में निकाली भव्य शोभायात्रा
नवादा : अहिंसा एवं शांति के विश्व उद्घोषक जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2623वां जन्म कल्याणक महोत्सव नगर के जैन धर्मावलंबियों द्वारा श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर नगर में रविवार को प्रातःकालीन बेला में श्रद्धालुओं ने प्रभात फेरी निकाली। जिला मुख्यालय स्थित दिगम्बर जैन मंदिर एवं भगवान महावीर के प्रथम शिष्य श्री गौतम गणधर स्वामी की निर्वाण स्थली श्री गोणावां जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर तीर्थंकर महावीर का पूरे विधि-विधान के साथ अभिषेक एवं विशेष पूजा-अर्चना की गयी, तत्पश्चात दिगम्बर जैन मंदिर के शिखर पर जैन ध्वजारोहण हुआ।
दोपहर में स्थानीय दिगम्बर जैन मंदिर से नवादा नगर के भ्रमणार्थ भगवान महावीर की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। नगर भ्रमण के क्रम में शोभयात्रा में शामिल जैन धर्मावलबियों ने आम जनों के बीच नारों एवं भक्तिगीतों के माध्यम से भगवान महावीर के संदेशों को प्रसारित किया। इस दौरान संपूर्ण नगर भगवान महावीर के जयघोष से गुंजायमान हो उठा।
जैन समाज के प्रतिनिधि दीपक जैन ने बताया कि भगवान महावीर का जन्म चैत्य शुक्ल त्रियोदशी को हुआ था. वे ‘अहिंसा व जीओ और जीने दो’ के सिद्धांत के विश्व उद्घोषक के साथ ही विश्व बंधुत्व की भावना के उत्प्रेरक थे। उन्होंने धर्म को विज्ञान की कसौटी पर कसा। दीपक जैन ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विश्व शांति के लिए तीर्थंकर महावीर के सिद्धांतों कोए प्रासंगिक बताते हुये उनके आदर्शों को अपने व्यवहारिक जीवन में आत्मसात करने का आमजनों का आह्वान किया। नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों में शामिल अस्पताल रोड, विजय बाजार, पुरानी कचहरी रोड, भगत सिंह चौक, जवाहर नगर, प्रजातंत्र चौक, मेन रोड, सोनारपट्टी, स्टेशन रोड एवं इंदिरा चौक होते हुये पुनः दिगम्बर जैन मंदिर पहुंच इस शोभायात्रा का समापन हुआ।
शोभा यात्रा में जैन समाज के वरीय प्रतिनिधि दीपक जैन के साथ ही अभय जैन, विनोद जैन गर्ग, सत्येंद्र जैन, अभिषेक जैन, संदीप जैन, अवधेश जैन, मनजीत जैन, निशांत जैन, अजीत जैन, उदय जैन, भीमराज जैन, सुनील जैन, अनिल जैन, लक्ष्मी जैन, श्रुति जैन, अनिता जैन, खुशबू जैन, सोनी जैन, नीतू जैन, अंजली जैन, स्वीटी जैन, सुनीता जैन, संतोष जैन, रजनी जैन, सपना जैन, सीमा जैन एवं चंदा जैन सहित स्थानीय सभी जैन धर्मावलंबी सक्रिय तौर पर शामिल थे ।
रामनवमी जुलूस को ले प्रशासन अलर्ट -डीएम-एसपी ने फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
नवादा : नगर में सोमवार को निकाले जाने वाले रामनवमी जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ले प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है । रामनवमी के अवसर पर कल सोमवार को निकलने वाली भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा व झांकी को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है। नगर के विभिन्न जगहों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है।
डीएम प्रशांत कुमार सी एच व एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम एसपी ने रामनवमी पर्व पर निकलने वाली सभी शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से निकालने की अपील की है। जुलूस में तलवार, आग्नेयास्त्र, तीर-धनुष, लाठी-भाला, गंडासा या अन्य कोई हथियार का सार्वजनिक प्रदर्शन पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। किसी भी तरह की भड़काऊ गतिविधि या टिप्पणी तथा हुड़दंग मचाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
रामनवमी जुलूस को ले पदाधिकारी और कर्मियों की छुट्टी रद्द
नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. द्वारा विधि व्यवस्था को देखते हुए जिले के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों का अवकाश अगले आदेश तक रद्द कर दिया है।
उन्होंने बताया कि रामनवमी त्योहार 2024 को जिले में शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया है। रामनवमी त्योहार के अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रामनवमी जुलूस निकाले जाते हैं। नवादा जिला पूर्व से ही संवेदनशील जिला है। शांतिपूर्ण वातावरण में जुलूस को संपन्न करने के लिए जिला संजुक्तादेश निर्गत किया गया है।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि रामनवमी त्योहार के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस एवं निर्वाचनों उपरांत विधि व्यवस्था को देखते हुए जिले के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों का अवकाश अगले आदेश तक रद्द किया जाता है। किसी भी पदाधिकारी कर्मी को विशेष परिस्थिति में अवकाश की आवश्यकता है तो जिला पदाधिकारी से अवकाश स्वीकृति के पश्चात ही मुख्यालय छोड़ने की अनुमति दी गई है।