नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार में जगतगुरु श्री गुरु नानक देव महाराज जी के 485 वीं ज्योति जोत( स्मृति दिवस) गुरु पर्व को ले नानकशाही संगत रजौली व अमांवा व अकबरपुर में में 48 घंटे का श्री अखंड पाठ आरंभ हुआ जिसका समापन 28 सितंबर 2024 को होगा। उस दिन धार्मिक विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम में तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के रागी कीर्तन करेंगे और कथा वाचक श्री गुरु नानक देव जी महाराज के जीवनी पर प्रकाश डालेंगे।
कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री, तखत पटना साहब प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी, पटना साहिब, गया, जहानाबाद, तिलैया, कोडरमा, हजारीबाग, एवं स्थानीय नानक नाम लेवा श्रद्धालु सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे शामिल होंगे। स्कूली बच्चे के बैंड बाजा एवं सिख संगत और श्रद्धालु नगर भ्रमण में शामिल होंगे। गुरु का लंगर (भंडारा) होगा जिसमें आए हुए श्रद्धालु गुरु नानक नाम लेवा सैकड़ो की संख्या में लंगर प्रसाद ग्रहण करेंगे।
अखंड पाठ की आरंभता ग्रंथि पवन सिंह के अरदास के बाद हुई। मौके पर गुरु नानक मिशनरी सेंटर के संयुक्त सचिव त्रिलोक सिंह निषाद, प्रबंधक दिलीप सिंह पटेल, पवन सिंह ग्रंथी, जरनैल सिंह ग्रंथी शमशेर सिंह सरदार अवतार सिंह, बृजेश सिंह पार्टी, सूरज सिंह शैलेंद्र सिंह पार्टी गुरप्रीत सिंह पार्टी श्री गौतम पांडे विश्वजीत कुमार के अलावे अन्य कई लोग शामिल हुए। अरदास भाई जनरल सिंह ग्रंथी ने कड़ा प्रसाद का वितरण किया। इसके साथ ही गुरुपर्व मेले का आगाज हुआ।
भईया जी की रिपोर्ट