नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार में सांसद विवेक ठाकुर का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत करते हुए फूल-मालाओं से लाद दिया। भाजपा मंंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन ने बताया कि सांसद रजौली बाजार राजशिवाला होते हुये कार्यक्रम स्थल वार्ड नंबर-10, बूथ नंबर- 283 पर मंंडल महामंत्री संतोष वर्मा के घर के निकट पहुंचकर सदस्यता अभियान में शिरकत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यसमिति सदस्य रंजन कुमार बब्लू ने किया। कार्यक्रम शुरू होने के उपरांत सांसद विवेक ठाकुर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108 वें जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
सांसद ने राष्ट्रीय जनता दल कार्यकर्ता वार्ड नंबर-5 के वार्ड पार्षद विजय रविदास, जनअधिकार पार्टी कार्यकर्ता चंदन सेठ को सदस्यता दिलवाया। सांसद ने रजौली के जनसंघ समय के कार्यकर्ता, विभिन्न समाज के लोग वयोवृद्ध पूर्व मंंडल रहे कपिलदेव सिंह, कवीन्द्र कुमार बुल्लू, दिलीप कुमार द्वीप, अशोक राम,विनय सिंह, ऋषि राजवंशी, प्रमोद चंद्रवंशी,दिनेश पंडित,देवेन्द्र प्रसाद दीवान,नवीन कंधवे, अमन कुमार, सुनील कुमार, रेखा देवी, संजय कुमार अधिवक्ता, संजय कुमार बंटी को अपने हाथों सदस्यता कार्ड दिया। सांसद ने अपने रिफ्रेंस नंबर,रेफरल कोड से नया सदस्य भी बनाया।
उन्होंने कार्यकर्ताओं,आम-आवाम को संबोधित करते हुये बताया कि हमारी पार्टी प्रत्येक छः वर्षों पर पूरे देश में मेंमबरशिप ड्राइव चलाकर नये सदस्य को जोड़ती है और पुराने सदस्यों को सदस्यता रिन्यूअल करवाया जाता है। 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ऑनलाइन सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। पार्टी के लिये सदस्यता अभियान केवल एक जनसंपर्क अभियान नहीं है।अभियान ने अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोडा़ है। इस वजह से पार्टी को 2014,2019 एवं हाल के चुनाव में प्रचंड विजय प्राप्त हुआ । साथ ही इसके माध्यम से भाजपा विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक दल बन पाया है।
इसी क्रम में इस वर्ष 2 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सदस्यता अभियान का लॉचिंग हुआ, सबसे पहला सदस्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बने। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सदस्यता लेते ही पार्टी का बेवसाइट, मिस्ड कॉल नंबर, QR कोड खुला। इसके उपरांत पूरे देश में सदस्यता अभियान को भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक पर्व के रूप में मनाते हुए आम-अवाम को पार्टी के विचारधारा से जोड़ने के लिये हर-घर दस्तक देकर,बूथ,पंचायत एवं सार्वजनिक स्थानों पर स्टाँल लगाकर पार्टी का सदस्यता अभियान चला रहा है।
इसी क्रम में रजौली के बूथ नंबर पर सदस्यता अभियान में सम्मिलित होकर आम-आवाम को सदस्यता ग्रहण करवाया। सांसद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि आप सभी रजौली भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान को साकार करते हुये तीव्र गति से सदस्यता अभियान में अपने लक्ष्य को हासिल कर आम-आवाम को पार्टी के विचारधारा से जोड़ अपने प्रधानमंत्री के संकंल्प को साकार करने में अपनी महत्ती भूमिका अदा करे।
उन्होंने आम-अवाम को संबोधित करते हुए बताया कि आप सभी सर्व समाज के लोगों ने अपना एक-एक बहुमूल्य वोट देकर नवादा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया । मैं आपका बेटा,सेवक के रूप में आप सबों के बीच रहकर विकसित नवादा, विकसित रजौली का जो संकंल्प है उस दिशा में निरंतरता के साथ कार्य करता रहूंगा। रजौली विधानसभा के जनहित मांगों को प्राथमिकता बेसिस पर रखते हुये संबंधित विभागीय मंत्री को रजौली के राजशिवाला से डीह रजौली को जोड़ने हेतु धर्नाजय नदी पर पुल निर्माण की दिशा में मैने कार्य करना शुरू कर दिया है।
विभागीय मंत्री अशोक चौधरी से इस विषय पर रजौली विधानसभा के विभिन्न पुल एवं विभिन्न ग्रामीण सड़कों के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा हुआ है। एक-एक बिंदुओं पर पत्र के माध्यम से मंत्री को अवगत करा चुका हूं। फॉलो अप भी ले रहा हूं। जल्द ही धरातल पर सभी काम दिखने लगेगा। अपने तीन महीने के अल्प अवधि में ऐसे कई लंबित जनोपयोगी मांगों को मूर्त रूप देने का ईमानदारी पूर्वक प्रयास किया हूं,जो आप-सबों के सामने है। आप सबों के आर्शीवाद, समर्थन से विकसित नवादा, विकसित रजौली के संकंल्प का सपना साकार होगा।
कार्यक्रम समाप्त होने के उपारांत सांसद रजौली बाजार संगत होते हुये रजौली प्रखंड अंतर्गत जोगियामारण पंचायत की एकम्बा महादलित बस्ती में वज्रपात से तीन लोगों की मौत इंद्रदेव राजवंशी, विक्रम कुमार,मनु राजवंशी के घर पहुंच शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर डीएम, रजौली एसडीओ, रजौली बीडीओ से बात कर यथाशीघ्र शोकाकुल परिवार को सरकारी लाभ देने का निर्देश दिया। सासंद अमावां के दरियापुर गांव पहुंच दिवंगत भाजपा नेता अर्जुन राम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात किया।
मौके पर शिक्षाविद मार्डन स्कूल के डायरेक्टर शैलेश कुमार,भाजपा नेता प्रमोद कुमार चुन्नू,राहुल पांडेय,मंडल उपाध्यक्ष धनंजय कुमार धन्नू, मनोज बरहपूरिया, मुन्ना सिंह,वीरेन्द्र प्रसाद, मनीष कुमार, रूपेश धनराज,मंंडल कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार, विनोद आर्या, अजय सेठ, पंकज कुमार, गौतम,भूषण सिंह, निशा कुमारी, अनिता मेहता,सुखदेव माँझी, रामभजन प्रसाद,अजय सिंह, मिलिन सिंह, गोपाल सिंह,राजा बाबू, विपिन सिंह, जीतेन्द्र सिंह सैकड़ो रजौली भाजपा परिवार एवं आम-अवाम उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट