नवादा : जिले में अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिस पूर्णतः विफल रही है। ऐसे में पुलिस से भरोसा समाप्त होने लगा है। ताज़ा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित डुमरी गांव का है जहां चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। चोरों ने सौखी यादव के घर नकदी, जेवरात आदि सामानों की चोरी कर फरार हो गया। सूचना के आलोक में पहुंची गोविन्दपुर पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है।
बता दें बीते कई दिनों से चोरी की घटना बढ़ती जा रही है। कुछ दिन पहले सुंदरा गांव में ,दो चोरी कल, परसों रात कुंज दुकान में, उसी रात, डुमरी बीघा (विष्णु नगर) में दो चोरी और आज रात डुमरी यादव मोहल्ला, (सौखी यादव) के घर में घुस कर कुछ अज्ञात लोग घर में रखे जेवर नगद कुछ पैसा बक्सा सभी कुछ लेके फरार हो गया।
घर वालों का कहना है कि हमलोग के मुंह पे स्प्रे मार कर बेहोश कर दिया और घर मे रात दो बजे चोरी को अंजाम दिया। सुबह में थाना को सूचित किया। विंदपुर पुलिस अधिकारी दल बल के साथ डुमरी आकर जायजा लिया, पुलिस छान बीन में जुट गयी है। मौके पर रोह ब्लॉक उप प्रमुख मोo सद्दाम, रूबेन सिंह, महिंदर यादव कई अन्य ग्रामीण भी जांच के समय मौजूद रहे।