नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के गैस भेंडर की मनमानी के कारण क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालयों में सरकार की महत्वकांक्षी एम डी एम मध्याहन भोजन योजना प्रभावित हो रहा है। मध्य विद्यालय ढाब, में गैस सलेंडर खाली पड़ा है। पड़ताल के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार सुधांशु ने बताया कि विद्यालय से जुड़ा भेंडर सिरदला में रहता है। कई बार सूचना दिया लेकिन गैस से भरा सलेंडर नही भेजवा गया है। ऐसे में एम डी एम योजना प्रभावित है।
अभिषेक भारत गैस एजेंसी संचालक बिनोद कुमार ने बताया कि विद्यालय में भेंडर के द्वारा करीब तीन लाख रुपये का बकाया गैस सलेंडर ले चुका है जिसकी राशि भुगतान नहीं होने से गैस उपलब्ध कराये जाने में परेशानी हो रही है। स्थानीय बुद्धिजीवियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से सिरदला प्रखंड क्षेत्र के लापरवाह भेंडर के विरुद्ध जाँच कर उचित कार्रवाई कर गैस से जुड़े समस्याओं से विद्यालय को निजात दिलाये जाने कि मांग की है।
भईया जी की रिपोर्ट