नवादा : जिला अधिवक्ता संघ क़ो दान मे़ं दी गयी जमीन पर कब्जा कर बांउड्री कर गेट लगा दिये जाने के समाचार से अधिवक्ताओ में आक्रोश है। सनद रहे कि कुछ माह पूर्व उक्त जमीन पर पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा की अगुआई में भूमि पूजन कर भवन निर्माण के लिए जिला प्रशासन क़ो जमीन नापी के लिए आवेदन दिया गया था। सी ओ का रिपोर्ट भी आ गया। इसी बीच सर्वे का मामला आने के बाद उक्त जमीन पर कब्जा जमा लिया गया औऱ अधिवक्तागण देखते रह गये।
अधिवक्ताओं का कहना है की उक्त जमीन पर कब्जा तदर्थ कमिटी की मिली भगत से किया जा रहा है। जिस दिन से उक्त जमीन पर कब्जा शुरू हुआ उस दिन से तदर्थ सचिव गायब हैं। याद रहे कि तदर्थ सचिव औऱ कब्जाधारी एक ही गाँव के हैं। अधिवक्ताओं में काफ़ी आक्रोश है। लोगों क़ो आशंका है की कहीं तदर्थ सचिव पुराना वकालत खाना स्कुल वाले क़ो भी न किसी के हाथों निजी लाभ के लिए बेच न दें?
भईया जी की रिपोर्ट