नवादा : देश भर में बहुचर्चित जिले के कृष्णा नगर महादलित टोला अग्निकांड को लेकर एक ओर विभिन्न दलों के प्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर के नेता अग्नि पीड़ितों के आंसू पोछ रहे हैं तो दूसरी ओर उनके राजनीतिक बयानबाजी से कहीं न कहीं अपराधियों को सह मिल रहा है। उपरोक्त बातें सीपीएम के जिला सचिव प्रो नरेशचन्द्र शर्मा ने श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अधिकारीयों के साथ घटना स्थल का दौरा करने के बद नेताओं के बयानबाजी पर उपर्युक्त प्रतिक्रिया ब्यक्त की।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप से न केवल सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है बल्कि वास्तविक अपराधियों का मनोबल भी बढ़ता है। ट्रस्ट के अधिकारी अनिल प्रसाद सिंह ने कहा किसी भी राजनैतिक दल को बिना किसी ठोस सबूत के कुछ भी कहने से बचना चाहिए क्योंकि हमारी प्राथमिकता अग्नि पीड़ितों तक राहत पहुंचाने के साथ साथ अपराधियों का मनोबल तोड़ना है।
शशिभूषण शर्मा, दिनेश अकेला एवं नंदकिशोर बाजपेयी ने कहा जिला प्रशासन को ऐसे अनर्गल ब्यान पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए। इन सामाजिक कार्यकर्ताओ ने बिहार सरकार समेत सभी पक्ष विपक्ष के नेताओं से आग्रह किया है कि घटना स्थल का दौरा करते हुए राजनितिक आरोप प्रत्यारोप से बचा जाय और कोई भी ऐसा बयान नहीं दिया जाय जिससे अपराधियों को संरक्षण का आभास हो और सामाजिक सौहार्द प्रभावित होता हो।
भईया जी की रिपोर्ट