नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई घर में चोरी को लेकर वादी द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में हिसुआ पुलिस ने अविलंब कार्रवाई करते हुए, कांड में संलिप्त तीन विधि विरुद्ध किशोर को निरुद्ध किया। अनि धनवीर कुमार ने बताया कि इनके बताए अनुसार हिसुआ बाजार के बर्तन व्यवसायी रंजीत कुमार के पास से कांड में चोरी की गई सभी पीतल और कांसा के सामानों को बरामद किया गया। चोरी की गई सामान का रिसीवर का काम करने वाले बर्तन व्यवसाई रंजीत कुमार को विधिवत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
भईया जी की रिपोर्ट