नवादा : जिले में लोकसभा चुनाव का प्रथम चरण शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। नक्सल प्रभावित रजौली व गोविन्दपुर विधानसभा में संध्या चार बजे तो शेष चार विधानसभा क्षेत्रों में संध्या छह बजे तक मतदान कराया गया।जिला प्रशासन ने चुनाव सपन्न होने के बाद 06:00 बरबीघा – 45.39, रजौली – 45.38, हिसुआ – 47.03 , नवादा – 41.38 , गोविंदपुर – 40.20 एवं वारसलीगंज 43.27 प्रतिशत मतदान का दावा किया है l जिले में कुल 43.77% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जिला नियंत्रण कक्ष से पल-पल की खबरों पर नजर रखी गईl नवादा में सभी विधानसभा में स्वच्छ निष्पक्ष एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मतदान कराया गया। मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. द्वारा नवादा सदर, वारिसलीगंज और पकरीबरावा मतदान केंद्रों का भ्रमण किया गयाl उन्होंने मतदान को लेकर उपस्थित जोनल दंडाधिकारियों पीठासीन पदाधिकारी को महत्वपूर्ण निर्देश दिया।
जिला प्रशासन के द्वारा सभी मतदान केद्रों पर पुख्ता इंतजाम किया गया था। सभी जगह पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। जिले के हिसुआ विधानसभा अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के मदैनी बूथ पर 105 वर्षीय आयशा खातुन ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।