नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर में डायरिया की चपेट में कई लोग आ गये हैं। ऐसा होने सेलोगों में हड़कंप मचा है। मेडिकल टीम कैंप लगाकर मरीजों का इलाज कर रहे है। पर्याप्त मात्रा में दवाएं बांटी गयी, वहीं एक मरीज की स्थिति खराब रहने के कारण परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोविंदपुर में भर्ती कराया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निशीकांत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि माधोपुर के रजवरिया टोला में डायरिया का प्रकोप हुआ है। कई लोग इससे पीड़ित हैं। सूचना मिलने के तुरंत बाद डॉक्टर की एक टीम गठित की गयी। एंबुलेंस से सभी लोगों को पर्याप्त मात्रा में दवाइयां देकर भेजा गया। टीम में डाॅ कृष्ण मोहन के अलावा पारा मेडिकल के लोग शामिल हैं।
डॉ कृष्ण मोहन ने बताया कि माधोपुर गांव में बच्चे व बड़े मिलाकर लगभग 32 लोग डायरिया से पीड़ित हैं। इसमें आठ वर्षीया सुहानी कुमारी, सात वर्षीया राधिका कुमारी, 21 वर्षीया काजल कुमारी, तीन वर्षीय अंकित कुमार, 22 वर्षीय ममता कुमारी सहित अन्य लोग शामिल है, सभी लोगों का कैंप लगाकर इलाज किया जा रहा है। पर्याप्त मात्रा में दवाईयां दी गयी हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निशिकांत कुमार ने बताया कि इसी गांव के अजीत राजवंशी की 40 वर्षीय पत्नी बबली देवी का फिलहाल स्वाथ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि सभी लोग अपने-अपने गांव को स्वच्छ रखें, जहां कहीं भी गंदगी दिखाई दे, तुरंत उसे साफ करें। अपने हाथों को खाने से पहले व खाने के बाद अच्छी तरह से साफ कर लें। अपने नाखून की साफ-सफाई हमेशा करते रहें, इसमें गंदगी न पनपने दें। क्योंकि खाते वक्त यही गंदगी भोजन के साथ आपके शरीर के अंदर चला जायेगा। इससे आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। बासी भोजन का हरगीज इस्तेमाल न करें। हमेशा ताजा एवं सुपाच्य भोजन खाएं। डायरिया होने पर इधर-उधर न भटके तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे, यहां पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध है़।
भईया जी की रिपोर्ट