नवादा : जिले में तीन दिनों से बिहार और झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में हो रही लगातार बारिश से धनार्जय नदी उफान पर है। इस दौरान धनार्जय नदी पार करने के दौरान पानी के तेज बहाव में वृद्ध की बह जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताते चलें कि बिहार-झारखंड के सीमावर्ती जिले के रजौली प्रखंड अंतर्गत दिबौर काली मंडा में घरेलू सामान खरीदने के लिए झारखंड राज्य के कोडरमा थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र खैराटांड़ निवासी विष्णु मुंडा अपने दो अन्य साथियों के साथ पहुंचा और घरेलू सामान लेकर वापस अपने घर खैराटांड़ जाने लगा।
धनार्जय नदी पार करने के दौरान अचानक धनार्जय नदी में तेज धार आ गया, जिसमें विष्णु मुंडा पानी के तेज बहाव में बह गया। ग्रामीणों द्वारा शाम के समय में आसपास के इलाकों में खोजबीन किया गया, लेकिन विष्णु मुंडा का कहीं कोई अता-पता नहीं चल सका।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना उनके परिजनों को दी है। उनके परिजनों के दिबौर पहुंचने की संभावना है। बताते चले कि मृतक रांची का रहनेवाला था, जो दिबौर काली मंड़ा स्थित खैराटांड़ में रहकर मजदूरी का कार्य करता था। दूसरी ओर खुरी नदी में तेज पानी आने के कारण शव लेकर रजौली के कुम्हरुआ जा रहे एम्बुलेंस के नदी में पुल न होने से शव छोड़ बैरंग वापस लौटना पड़ा। ऐसे में परिजनों को शव खाट पर लादकर घर जाकर अंतिम संस्कार करने पर विवश होना पड़ा।
भईया जी की रिपोर्ट