-डीएम समेत अधिकारियों को आवेदन दे लगायी बचाने की गुहार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार संगत हिंदू धर्म के प्रति आसक्त उदासी सम्प्रदाय का मठ है। संगत की अकूत संपत्ति पर पटना गुरूद्वारा के मठाधीशों की गिद्ध दृष्टि है। उक्त संपत्ति को हड़पने के लिये कुचक्र आरंभ कर दिया गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार सिख संप्रदाय के लोग फर्जी दावों व दस्तावेजों के आधार पर हड़पने की नीयत से संगत की सम्पत्ति टकुआटांड मसई खाता 66 प्लॉट 317 बगैरह रजौली अंचल अधिकारी कार्यालय में दाखिल ख़ारिज हेतु आवेदन किया है जो पूर्णतः गलत भ्रामक एवं फर्जी है।
हिंदू आस्था के उदासीनता मठ का सिख गुरुद्वारे से क्या लेना देना
सनातन धर्म के प्रति आसक्त उदासी सम्प्रदाय के प्रतीकों को समाप्त करने की साजिश चल रही है जो घोर आपत्तिजनक है। ऐसा किये जाने से बहुसंख्यक हिंदू समाज में रोष है। इसके साथ ही धार्मिक न्यास बोर्ड ने इस मठ के देख रेख व प्रबंधक की जिम्मेवारी दी है संगत महंथ को सौंपी है। जमीन का खातियान व डिमांड पूर्व महंत व गुरुपूर्वज के नाम दर्ज है जो उदसीन सम्प्रदाय की सम्पत्ति है। इस बावत महंथ डा. दया मुनी, निशांत दास उर्फ निशांत कुमार व अन्य स्थानीय लोगों ने समाहर्ता समेत तमाम अधिकारियों को आवेदन दे संगत की संपत्ति को बचाने की गुहार लगायी है।
भईया जी की रिपोर्ट