नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र की घनी आवादी वाले लौंद पंचायत की लौंद बाजार की गलियों में इन दिनों काफी कीचड़ हो जाने से राहगीरों को चलने में काफी परेशानी हो रही है। बताया जाता है कि सप्ताहिक हाट जब रविवार को लगता है तो गली से गुजरने के क्रम में फिसलकर गिर जाते हैं।
स्थानीय बुद्धिजीवी प्रेमलाल विश्वकर्मा, राजेश चौधरी, पूर्व मुखिया अनुज कुमार ने बताया कि लौंद सड़क के किनारे निविदा से निर्माण किये गये पक्की नाला काफी गहरा कर खुदाई कर दिया गया है जिससे वर्षा पानी का बहाव रुक गया है। ऐसे में आसपास की गलियों ने जल जमाव होने से गलियों में काफी कीचड़ भर गया है।
स्थानीय जन प्रतिनिधि व प्रशासन की उदासीनता के कारण लौंद हाट से पश्चिम रविदास टोला में गुजरी गली कि स्थिति नारकीय हो गयी है। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से लौंद के दलित-महादलित टोले से गुजरी गलियों की स्थिति की जाँच करवाकर अबिलम्ब गलियों का पक्की करण कराये जाने कि मांग की है।