नवादा : अगर आप भी जेब में मोबाइल रखते हैं तो सावधान हो जांय! कभी भी ब्लास्ट होकर आपकी जान को खतरे में डाल सकता है। ऐसा होने से आर्थिक क्षति के साथ आपकी जान को खतरा पैदा कर सकता है। ताजा मामला जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के फरहा गांव का है। VIVO कंपनी का मोबाइल जेब में ही अचानक ब्लास्ट कर गया।
हादसे के बाद पीड़ित को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी शख्स नवादा के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के राजादेवर गांव का निवासी बताया जा रहा है। पीड़ित शख्स की मानें तो उसकी पॉकेट में मोबाइल था, जो अचानक ब्लास्ट कर गया। उसने बताया कि इस घटना के बाद अब ये तय हो गया है कि मोबाइल फोन भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है।
भईया जी की रिपोर्ट