नवादा : जिले के कौआकोल व धमौल थाना क्षेत्र में दो अलग अलग स्थानों पर हुई घटना में बृद्ध समेत बालक की मौत हो गयी। संबंधित थानों की पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों के हवाले किया है। कौआकोल-पकरीबरांवा पथ पर सरौनी गांव के पास बूढ़वा बाबा के पास तेज रफ्तार बाईक सवार ने बृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर मौत हो गयी। बाईक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे पुलिस ने सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया।
मृतक की पहचान लालपुर गांव के 73 वर्षीय देवन यादव के रूप में की गयी है जबकि जख्मी बाईक चालक सरौनी गांव के रोहित कुमार बताया गया है। मृतक जमीन खरीद के सिलसिले में सरौनी से वापस अपने घर लौट रहा था। दूसरी ओर धमौल थाना क्षेत्र के रेहड़ी गांव के मनोज यादव के पुत्र 10 वर्षीय अमीत कुमार की मौत नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से हो गयी। संबंधित थानों की पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिवार वालों को सौंप दिया। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट