नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय नगर पंचायत क्षेत्र के महसई मुहल्ले में भू-दान यज्ञ कमिटी द्वारा 54 वर्ष पूर्व आवंटित जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जे का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित कारू राजवंशी की पत्नी गिरजा देवी ने बताया कि उन्हें एवं अन्य परिजनों को वर्ष 1970 में भूदान यज्ञ कमिटी द्वारा भूमि का आवंटन किया गया था, जिसका लगान वर्ष 2024 तक जमा किया गया है।
बावजूद झिझो गांव के नयकाटोला निवासी भिखारी पासवान के पुत्र रामखेलावन पासवान,रामखेलावन पासवान के पुत्र सुबोध पासवान,सोमर भुइयां के पुत्र लखवा भुइयां,समन भुइयां,चांदो भुइयां के पुत्र लखपति भुइयां व रामखेलावन पासवान के पुत्र मतल पासवान,गिरगी गांव निवासी कारू चौधरी एवं कारा यादव के अलावे अन्य 20 से 25 लोग दबंगतापूर्वक जमीन हड़पना चाहते हैं।
पीड़ित परिजनों ने बताया कि वे लोग उक्त भूमि में बालू,छड़ एवं सीमेंट आदि गिराया था,जिसको लूट लिया गया।साथ ही विरोध किये जाने पर उक्त भूमि को अपना बताकर गाली-गलौज एवं तरह-तरह की धमकियां दी जाती है जिसके कारण स्थल पर तनाव का माहौल बना हुआ है एवं दबंगों द्वारा कभी भी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है ।इसको लेकर पीड़ित लोगों ने थाना एवं एसडीओ से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।इस बाबत पर एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।जल्द ही जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
भईया जी की रिपोर्ट