नवादा : जिले के सदर प्रखंड इंटर विद्यालय आंती में राजकीय शिक्षक सम्मान लेकर वापस लौटे विद्यालय के शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा को विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक, विद्यालय परिवार एवं सभी छात्र छात्राओं के द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार के निर्देशन में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा बुके माला एवं शाल देकर स्वागत किया, उसके बाद सभी शिक्षक एवं शिक्षिका पूनम कुमारी, शिव कुमार प्रसाद, प्रबोध कुमार पांडे, अर्चना भारद्वाज, रेखा कुमारी, माधुरी कुमारी, रूपमाला कुमारी, अनुराधा कुमारी, पुष्पा कुमारी ,जितेंद्र कुमार ने बारी बारी से बुके एवं माला देकर अभिनंदन किया। विद्यालय के सभी शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा मोमेंटो एवं उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने कहा कि हमारे विद्यालय का नाम पूरे जिला नहीं बल्कि पूरे राज्य में संतोष कुमार वर्मा के इस राजकीय शिक्षक सम्मान मिलने से मिला है। इन्होंने हमारे विद्यालय में जब से योगदान दिया है विद्यालय के सैकड़ों बच्चे जिला में खेल में टॉप किया है एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया है। विद्यालय में कई आयोजन जैसे वृक्षारोपण, जागरूकता अभियान ,बच्चों की अंतिम घंटी तक उपस्थिति आदि कार्यों में विकास हुआ है जिनमें इनका अहम योगदान रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय शिक्षक शिव शंकर प्रसाद ने किया जबकि मंच का संचालन योगेश जांगिड़ ने किया। मौके पर रंजीत कुमार, सुचेता कुमारी, प्रियंका कुमारी, स्वरलता, शैलेंद्र कुमार, अवधेश नारायण पाल, प्रीति कुमारी, पूनम राज, नेहा कुमारी, अंजारुल हक, सुधीर कुमार, मनोज कुमार, सतीश कुमार आदि लोगों ने सम्मान एवं स्वागत करते हुए बधाई दी।
भईया जी की रिपोर्ट