आदर्श आचार संहिता का धज्जियां उड़ाते गुरु जी स्कूल छोड़ कर रहे चुनाव प्रचार, वीडियो वायरल
नवादा : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी परवान पर है। सभी राजनीतिक दलों के नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए मतदाताओं को रिझाने में जुटे हुए है। आदर्श आचार संहिता के पालन करवाने तथा शांतिपूर्ण मतदान करवाने को लेकर सरकारी सेवकों व अधिकारी वर्ग निर्वाचन के प्रति तटस्थ रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। शासकीय सेवक होने के नाते वे किसी भी दल के प्रति अपनी निष्ठा प्रत्यक्ष रूप से जाहिर नहीं कर सकते।इसके इतर जिले के सिरदला प्रखंड की तस्वीर कुछ अलग कहानी बयां कर रही है।सरकारी शिक्षक बेखौफ होकर सरेआम आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए दिख रहे है।
शिक्षक का राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होकर चुनाव प्रचार का फोटो और वीडियो शोसल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर तैरते हुए सुर्खियां बटोर रही है। वायरल वीडियो और फोटो में पीले कुर्ते में दिख रहे शख्स के बारे में बताया जा रहा है कि सिरदला प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हेमजा देवपाल में कार्यरत शिक्षक शुशील कुमार का है जिनके द्वारा अपने ही पदस्थापना क्षेत्र से राजनीतिक पार्टी का चुनाव प्रचार किया जा रहा है, साथ ही पार्टी के हर बैठक में जा कर मीटिंग कर रहें है, नारे लगा व लगवा रहे हैं और अपने विद्यालय अवधि में विद्यालय छोड़ कर लोगों को अपने नेता को वोट देने के लिए घर घर घूम कर प्रचार प्रसार कर रहें हैं।
क्या कहते है शिक्षक
इस बाबत जब शिक्षक से बात की गई तो उन्होंने पहले इनकार किया, लेकिन जब वायरल वीडियो और फोटो के बारे में बताया गया तो उन्होंने बताया कि वे शिक्षक तो जरूर है लेकिन सरकार उन्हें कोई वेतन नही दे रही है। वैसे उन्हें साजिश के तहत फसाया जा रहा है।हालांकि कुछ देर के बाद दोबारा संपर्क कर खबर को छुपाने की बात तथा कुछ खर्चा की चर्चा आदि की पेशकश की गई।
कहते हैं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का
शिक्षक द्वारा राजनीतिक चुनाव प्रचार का वायरल वीडियो के बारे जब सिरदला प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजनारायण सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने शिक्षक का पक्ष लेते हुए बेहद चौकाने वाला बयान देते हुए बताया कि शिक्षक से गलती तो हुई है, काफी डाटा और फटकारा है और सतर्क कर दिया है। लेकिन शिक्षक शुशील कुमार के अनुरोध पर हम उनकी गलती को माफ कर दिए है। कृप्या कर आप भी माफ कर दें।बीईओ से जब कहा गया कि आपकी बात को क्या आधिकारिक बयान समझा जाए तो उन्होंने बताया कि एक बार शिक्षक को माफ कर दिया जाय.शिक्षक आप से भेंट कर लेगा। बता दें शिक्षकों को भी चुनाव में ड्यूटी लगाई जाती है लेकिन जिस तरह की हरकत इनके द्वारा की गई है,यदि इनकी ड्यूटी चुनाव में कही लगाई जाती है तो मतदान की निष्पक्षता पर सवाल उठना स्वभाविक है।
राजद-भाजपा के सामने को पटकनी देने की जुगाड़ में लगे हैं विनोद व गुंजन, अपनों से पार पाने की है बड़ी चुनौती
Nawada लोकसभा चुनाव का रंग अब चढ़ने लगा है। झारखंड से सटे बिहार का दक्षिणी क्षेत्र नवादा। यहां अब चुनाव की गर्मी महसूस की जा सकती है। मतदान पहले चरण में 19 अप्रैल को है। मोदी, नीतीश, तेजस्वी का आगमन हो चुका है, योगी सोमवार को अकबरपुर में हुंकार भरेंगे।
बिहारशरीफ-मोकामा रोड से उतरकर कवटी चेकपोस्ट के रास्ते बरबीघा में प्रवेश करते ही लगने लगता है कि चुनाव है। चुनाव आयोग के अनुशासन के डंडे का भय भी दिख रहा, क्योंकि कहीं झंडा-बैनर नहीं दिख रहा। पर, जनता का मन-मिजाज बता रहा है कि उनपर यह रंग चढ़ने लगा है।
बरबीघा शेखपुरा जिले में पड़ता है, लेकिन नवादा लोकसभा के चुनाव परिणाम में अहम भूमिका निभाता है। यहां बाजार में प्लस टू हाईस्कूल के पास फर्नीचर बनाने का धंधा करने वाले रामनाथ प्रसाद कहते हैं कि अभी मुद्दा तो जाति और जमात ही है, लेकिन मोदी और विकास भी बड़ा फैक्टर है, जो अंतिम समय में जाति और जमात पर भारी पड़ सकता है।
राजद में अपने भी नहीं नहीं दे रहे साथ
यहां ऊपर से सीधी लड़ाई दिख रही है, लेकिन राजग और एनडीए दोनों में ‘अपनों’ से पार पाने की बड़ी चुनौती है। भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर और राजद से श्रवण कुशवाहा हैं। नवादा के केंदुआ में राजद के समर्पित कार्यकर्ता संटू सिंह की बातों से इसे बल मिलता है कि खेमे में अपनों की भी चुनौती है।
वे कहते हैं, पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव के नाम पर हमलोग ‘टेंपू’ चला रहे हैं। यही बात सिरदला में मिले किशोर यादव और लोहानी बिगहा के रामा सिंह यादव ने कही। ‘टेंपू’ निर्दलीय प्रत्याशी और नवादा शहर की राजद विधायक विभा देवी के देवर विनोद यादव का चुनाव चिह्न है।
दोनों खेमे में अपनों से ही मिल रही चुनौती
राजबल्लभ की विधायक पत्नी विभा देवी खुद पार्टी लाइन से अलग हटकर अपने देवर के साथ सभा में दिख रहीं हैं। रजौली विधायक प्रकाश वीर भी मजबूती से विनोद यादव के खड़े हैं।बरबीघा-वारसलीगंज रोड पर मिले पैन गांव के किसान सुरेश प्रसाद सिंह अपने अनुभव के आधार पर बताते हैं कि यहां चुनाव में जाति का बोलवाला रहा है, उम्मीदवार भी मुद्दों से ज्यादा इसी पर भरोसा करते हैं, लेकिन इस बार दोनों खेमे में अपनों से ही चुनौती मिल रही है।
उन्होंने कहा कि भोजपुरी गायक गुंजन सिंह उनके यहां से हैं और युवाओं की बड़ी टोली उनके साथ घूम रही है। राजग से यहां भाजपा के प्रत्याशी विवेक ठाकुर हैं, जो भूमिहार जाति से आते हैं। इसी जाति से आने वाले गुंजन सिंह ने भाजपा के टिकट का प्रयास किया था, अब निर्दलीय मैदान में हैं।
उन्होंने बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा बनाने की कोशिश की है। हालांकि, कोसरा गांव में अपने प्रत्याशी के प्रचार में जुटे भाजपा के सहकारिता जिला संयोजक वरुण कुमार कहते हैं कि शुरू में कुछ कार्यकर्ता दिग्भ्रमित थे, लेकिन अब सब साथ हैं और भीतरघात की कोई आशंका नहीं है। भाजपा प्रत्याशी के प्रचार में मिले जदयू के प्रदेश महासचिव अंजनी कुमार ने बताया कि यहां राजग में सभी दल एकजुट होकर अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए मेहनत कर रहे हैं, जबकि विरोधियों में बिखराव है। पार्टी के हैं, सो अपना दावा कर रहे।
नवादा में कुल आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में
नवादा में कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं। बहुजन समाज पार्टी से रंजीत कुमार भी जातीय वोट में प्रवेश का प्रयास कर रहे हैं।विकास है मुद्दा, लेकिन जाति भी अहम:- वारसलीगंज के मुन्ना चक के शिव जी यादव रास्ते में मिलते हैं। वे कहते हैं, विगत 10 सालों में उनके यहां काफी विकास हुआ है, खास तौर पर रेलवे और सड़क में। किऊल-गया लाइन का दोहरीकरण हुआ और बिजली अच्छी मिल रही है।
मतदान इस आधार पर होगा कि जाति पर, यह प्रश्न पूछते ही मुस्कराते हुए बात को टाल देते हैं। यहीं मिले प्रमोद यादव ने कहा कि अपने विधायक जी के भाई भी मैदान में हैं, अभी कोई उनके गांव में नहीं आया है, आएगा तो सोचेंगे क्या करना है।
वोट उसी को देंगे जो उनके वर्ग का ध्यान रखता है वोटर
नवादा के खरांट मोड़ पर मिले राजेन्द्र मिस्त्री ने कहा कि इस मोड़ पर कभी दिन में 12 बजे लोग नहीं मिलते थे, अब देर शाम तक मोड़ गुलजार रहता है, वोट उसी को देंगे जो उनके वर्ग का ध्यान रखता है, जो उनके लिए अनाज-पानी की व्यवस्था करता है।
नवादा का जातीय गणित
नवादा लोकसभा क्षेत्र का जातीय गणित उलझा हुआ है। यहां कुल वोटरों में 50 प्रतिशत भूमिहार और यादव समाज से आते हैं। पांच प्रतिशत मुस्लिम वोटर हैं। 15 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं जनजाति से आते हैं और 30 प्रतिशत अन्य पिछड़ा एवं अति पिछड़ा की मिश्रित आबादी है। भाजपा से विवेक ठाकुर हैं, जिन्हें जातीय के साथ सवर्ण और गठबंधन में शामिल चिराग पासवान का भरोसा है तो राजद ने पिछड़ों की मिश्रित आबादी में शामिल स्वजातीय वोटर को साधने के लिए श्रवण कुशवाहा को मैदान में उतारा है, लेकिन राजबल्लभ यादव ने छोटे भाई को मैदान में उतार गुणा-गणित को बराबर कर दिया है।
नवादा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत छह विधानसभा सीटें
इधर, निर्दलीय गुंजन सिंह भी भाजपा प्रत्याशी की ही बिरादरी के हैं। सो, दोनों ओर हिसाब-किताब लगभग बराबर है। क्षेत्र के छह विधानसभा में मतदाता नवादा लोकसभा में कुल 20 लाख 6124 मतदाता हैं, जिनमें 10 लाख 45 हजार 788 पुरुष मतदाता और 962186 महिला मतदाता है 150 थर्ड जेंडर भी हैं।
नवादा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत छह विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें तीन पर राजद के विधायक हैं। एक-एक पर भाजपा, कांग्रेस और जदयू के विधायक हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से यह सीट लोक जनशक्ति पार्टी के खाते में थी और सूरजभान के भाई चंदन सिंह ने राजद की उम्मीदवार विभा देवी को डेढ़ लाख मतों के अंतर से हराया था। पिछले तीन बार से भाजपा या भाजपा समर्थित उम्मीदवार चुनाव जीत रहे हैं। 2009 में भोला प्रसाद चुनाव जीते थे, जबकि 2014 में गिरीराज सिंह ने यहां से बाजी मारी थी।
मारपीट में जख्मी बालक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिजनों में कोहराम
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के भदौनी शाह मुहल्ले में छोटी सी बात को लेकर हुई मारपीट की घटना में जख्मी एक बालक की मौत इलाज के दौरान हो गई है। बालक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि बीते बुधवार की शाम एक ही समुदाय के दबंगों ने एक ही परिवार के दर्जन भर लोगों की जमकर पिटाई कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया था। जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्थानीय मो एकराम का 15 वर्षीय पुत्र मो इरफान गम्भीर रूप से जख्मी हो गया था। जख्मी बालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एमसीएच रेफर कर दिया था, जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी।
परिजनों का कहना है कि इस घटना को लेकर पुलिस व अस्पताल का सहयोग नहीं मिलने के कारण उक्त बालक ने दम तोड़ दिया। फिलवक्त मृतक बालक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि घटना में मो इस्लाम शाह, रशीद शाह, कमाल शाह, जमाल शाह, सजदा खातून, मुन्नी खातून, शाहनवाज़ शाह, अफजल शाह, मेनहार शाह, सद्दाम शाह तथा हारून शाह जख्मी हुए थे, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
उत्पाद पुलिस को मिली बहुत बडी़ सफलता, विदेशी शराब के साथ पांच गिरफ्तार
नवादा : प्रथम चरण में लोकसभा नवादा का चुनाव 19 अप्रैल को होना है। चुनाव हो या फिर कोई त्योहार शराब का डिमांड बढ़ जाता है। शराब तस्करों तक पहुंचाने के लिए तरह-तरह का हथकंडा अपनाया जा रहा है। वहीं शराब का भंडारण, परिवहन, बिक्री तथा निर्माण पर रोक लगाने के लिए जिला पुलिस और उत्पाद विभाग हर संभव प्रयास कर रही है। बावजूद शराब तस्कर किसी न किसी तरह से शराब का होम डिलेबरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
इसी कडी़ में शनिवार की देर शाम उत्पाद पुलिस ने वाहन जांच के दौरान हिसुआ-नारदीगंज रोड पर टीभीएस शो रूम के समीप एक बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ पांच शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार शराब तस्कर जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी शम्भू पासवान के पुत्र अविनाश कुमार के पास से 750 एमएल का 12 बोतल, नारदीगंज थाना क्षेत्र के मसौढा़ ग्रामीण भगवान पासवान के पुत्र विनोद पासवान के पास से 750 एमएल का 14 बोतल, उसी गांव के अर्जुन पासवान के पुत्र पवन पासवान के पास से 750 एमएल का 12 बोतल , दानी पासवान के पुत्र मनीष पासवान के पास से 12 बोतल तथा भागवत पासवान के पुत्र भागवत पासवान के पुत्र योगन्द्र पासवान के पास से 9 बोतल कुल मात्रा 44.250 लीटर बरामद किया गया। उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि जब्त शराब में सभी स्कॉच व्हिस्की, ब्लेंडर्स प्राइड, रॉयल स्टैग और जॉनी वॉकर रेड लेवल आदि शामिल है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करों से पूछताछ के दौरान बताया गया कि वे सभी शराब होम डिलीवरी के लिए लेकर जा रहे थे । उन्होने बताया कि उत्पाद टीम में शामिल एएसआई अर्चना सिन्हा के नेतृत्व में गया से बिहार शरीफ जाने वाली दुर्गा शंकर बस, निबंधन संख्या- बीआर- 02पीबी/ 6911 की तलाशी लेने पर पांच शराब तस्कर जो बैग में शराब लेकर दिल्ली से गया ट्रेन से आए और फिर बस पकड़ कर होम डिलीवरी देने के लिए शराब का परिवहन करते पकड़े गए।
गिरफ्तार होम डिलीवरी बॉय से बरामद शराब की कुल मात्रा 44.250 लीटर करीब पाई गई। पूछताछ में उनके द्वारा कई नाम का खुलासा किया गया है, जिसके विरुद्ध अनुसंधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शराब पकडे़ गए धंधेबाजों के बैग से बरामद हुई हे, इसलिए बस को मुक्त कर दिया गया। छापामारी टीम में एएसआई सविता कुमारी तथा एएसआई राज किशोर मौजूद थे।
गायक से सांसद बनेंगे गुंजन सिंह, जारी किया घोषणा पत्र
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र भवनपुर गांव के भोजपुरी गायक गुंजन सिंह अब सांसद बनने का ख्वाब देख रहे हैं। नवादा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपने समर्थकों के साथ धुंआधार प्रचार में जुटे हैं।
इस क्रम में गुंजन सिंह ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया। नवादा की मुख्य समस्याओं को सामने लाते हुए कहा कि अगर हम सांसद बनते हैं तो नवादा की तस्वीर कुछ अलग दिखेगी। यह भी इशारा किया कि कई लोग जो यहां से सांसद बनकर गए क्या कुछ विकास हुआ यह सामने दिख रहा है।
निर्दलीय प्रत्याशी गुंजन सिंह ने कहा कि उनको एक बड़ा जन समर्थन मिल रहा है और वह काफी नीचे से ऊपर उठे हैं। ऐसे में आज जो युवाओं का उनका साथ मिल रहा है और तमाम लोगों का साथ मिल रहा है इससे उन्हें अंदर से आत्मबल मजबूत हुआ है। जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं वह प्रयास करेंगे कि जनता के बीच पूरी ताकत से जाएं।
उन्होंने अपने घोषणापत्र में कई सारी बातें रखी है जिसमें मुख्य रूप से नवादा की सड़कें, नवादा में पार्क ,नवादा में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और तमाम समस्याओं को लेते हुए क्षेत्र में कैसे प्रखंड स्तर पर इसको आगे बढ़ाया जाए इसकी बातें की है। गौरतलब है कि नवादा में मुख्य समस्याओं के साथ जिस तरह से उन समस्याओं को उठाया है देखना होगा नवादा की जनता किस तरह से इसे लेती है।
नवादा से भईया जी की रिपोर्ट