नवादा : बेख़ौफ़ चोरों ने उग्रवाद प्रभावित रोह थाना क्षेत्र के रतोई गांव में एक ही रात में दो घरों को निशाना बनाया। चोरी के बाद लोगों ने स्थानीय थाना के पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद से गाँव में खौफ का माहौल कायम है। पीड़ित परिवार के लोगों ने थाने पहुंचकर आवेदन दिया है।
दरअसल, जिले के रतोई गांव निवासी धीरज कुमार, अजीत कुमार और धीरेंद्र कुमार के मकान में घुस कर चोरों ने तकरीबन डेढ़ लाख से अधिक के जेवरात और कीमती बर्तन समेत अन्य सामान उठा ले गए। घटना की रात लोग घर में ही सो रहे थे। लेकिन उनको इसकी भनक तक नहीं लगी। पीड़ित धीरज कुमार ने बताया की हमलोग सभी परिवार दिल्ली रहते है। ज़मीन सर्वे को लेकर गांव आए थे। अज्ञात चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ़ कर दिया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भईया जी रिपोर्ट