नवादा : बिहार फ्लोरबाॅल एसोसिएशन के तत्वाधान में चयनित बिहार राज्य फ्लोरबॉल अंडर 14 एवं 19बालक एवं बालिका टीम का 10 दिवसीय प्रशिक्षण जिले के हिसुआ नगर परिषद के छोटी पाली पंकज सिंह के मकान में शुरू होगा। बिहार फ्लोरबॉल संघ के सचिव डॉ विरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि प्रशिक्षण में कुल 40 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसके आधार पर बिहार टीम के लिए अंतिम 20 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। 18 वीं अंडर 14 एवं 19 राष्ट्रीय फ्लोरबॉल प्रतियोगिता में बिहार टीम तमिलनाडु के लिए रवाना होगी।
प्रशिक्षण के लिए चयनित खिलाड़ियों का नाम नवादा जिला से ऋतु राज, वैभव राज, अमन कुमार, पियूष कुमार, अरवल जिला से हर्ष राज, युवराज पटना जिला से मयंक शर्मा, आयुष कुमार, नितिन शर्मा, अंकुश कुमार, मुजफ्फरपुर जिला से साहिल कुमार साहिल कुमार,लकी झा, शुभम कुमार, शिवहर जिला से पीयूष कुमार ,साहिल कुमार, गोलू कुमार, दरभंगा जिला से सिद्धार्थ कुमार, मधुबनी से नवीन कुमार सोनू कुमार पश्चिमी चंपारण से सुशील कुमार। बालिका वर्ग में नवादा जिला से राजनंदनी कुमारी, रिया कुमारी, निक्की कुमारी, मुजफ्फरपुर से नैना कुमारी ,काजल कुमारी, कशिश कुमारी, दरभंगा से संध्या कुमारी, गंगा कुमारी।
नवादा फ्लोर बॉल संघ के सचिव परमेंद्र कुमार, अध्यक्ष जवाहर पासवान, नगर परिषद के उपाध्यक्ष टिंकू चौधरी, वार्ड परिषद शोभा देवी, नरहटअंचल अधिकारी मनीष कुमार, हिसुआ अंचल अधिकारी सुमन सौरव एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी हिसुआ तथा खेल प्रेमी एवं पत्रकार संघ नेशनल कैंप लगने से काफी खुश है। दिल्ली से कोच शुभम शर्मा और हिसुआ के सौरभ कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
भईया जी की रिपोर्ट