-गिरफ्तार महिला व पुरुष नवादा व पटना जिले के हैं निवासी
नवादा : बिहार- झारखंड सीमा पर झारखंड राज्य के कोडरमा जिले के कोडरमा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बागीटांड़ स्थित होटल स्पाइसी हाउस एंड रेस्टोरेंट में छापामारी कर वेश्यावृत्ति के आरोप में दस महिला-पुरुष को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगो में नवादा और पटना जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो कोडरमा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोडरमा थाना क्षेत्र के बागीटांग स्थित होटल स्पाइसी हाउस एंड रेस्टोरेंट में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। इसके बाद कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार तथा कोडरमा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त होटल में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान एक महिला सहित 4 युवती और 5 पुरुष आपत्तिजनक हालत में पाए गए। उसके बाद सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी के दौरान उक्त होटल के कमरे से अवैध शराब सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।
गिरफ्तार लोगों में जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के परमा गांव निवासी नरेश प्रसाद का पुत्र धर्मेंद्र कुमार, रोह थाना क्षेत्र के बारापांडेय गांव निवासी मुन्द्रिका प्रसाद यादव का पुत्र मुकेश कुमार, संजय व राजनंदन प्रसाद का पुत्र कुमार के अलावा पटना जिले के गर्दनीबाग मुहल्ला निवासी सुरेन्द्र सिंह का पुत्र सुमन कुमार एवं पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के पिंटू कुमार शामिल हैं।गिरफ्तार सभी आरोपितों को पुलिस ने कोडरमा जेल भेज दिया।सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार लोगों में बिहार पुलिस के अधिकारी और शिक्षक शामिल हैं, जिनके नामों का खुलासा पुलिस नहीं कर रही है। होटल संचालक अविनाश कुमार नवादा के बताये गये हैं।
भईया जी की रिपोर्ट