नवादा : जिले के पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के करना मोड़ के पास चल रहे धर्मांतरण के खेल का पर्दाफाश बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया है। इस क्रम में चल रहे प्रार्थना सभा पर रोक लगा वहां भाग ले रहे लोगों को वहां से जाने पर विवश कर दिया। जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने उक्त स्थल से कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाना ले गई और प्रार्थना को बंद कराया।
घटना से अक्रोशित ईसाई धर्म को मानने वालों ने थाना पहुंच अपना विरोध दर्ज कराया। बता दें इन दिनों जिले के रजौली समेत कई स्थानों पर इसाई मिशनरियों द्वारा व्यापक पैमाने पर गरीबों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा है। बावजूद प्रशासन ऐसे तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई से कतरा रही है।
भईया जी की रिपोर्ट