– नवादा रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क की हालत दयनीय
नवादा : जिले में बड़े पैमाने पर सड़कों की हालत ख़राब है। कई मोहल्लों के सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है, यह पहचानना मुश्किल है।इसकी वजह सिर्फ़ यह नहीं है कि मॉनसून के कारण सड़कें उखड़ रही हैं बल्कि इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि जिला की ज़्यादातर सड़कें ख़राब गुणवत्ता की बनायी जाती है।उखड़ी हुई सड़कें ख़ुद ही सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की गवाही दे रही हैं। इसी क्रम में शहर के मालगोदाम छाय रोड स्थित रेलवे स्टेशन परिसर की मुख्य सड़कों की दशा बेहद दयनीय है।
स्थानीय लोगों से बातें करने पर उन्होंने बताया कि नवादा रेलवे स्टेशन पर आने वाला रास्ता की स्थिति थोड़ी सी बारिश होने पर ही हो जाती है क्योंकि यह रास्ता शुरू से ही कच्चा रहा है।इस रास्ते पर सड़क निर्माण कभी हुआ ही नहीं है। सड़क की इस हालत से लोग बेहद परेशान हैं लेकिन रेलवे प्रशासन सहित नगर परिषद भी इस और ध्यान नहीं दे रहा हैै। इस मुख्य रास्ता से गुजरना दोपहिया वाहन चालकों के लिए साथ ही साथ ई-रिक्शा चालकों के लिए भी खतरे से खाली नहीं है। रेलवे प्रशासन को तत्काल इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है।
भईया जी की रिपोर्ट