नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड शिक्षक नियोजन में फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षक उज्जवल कुमार आजाद का नियुक्ति फर्जी प्रमाणित होने के बावजूद कार्रवाई से नियोजन इकाई कतरा रही है। इस बावत डीईओ ने पुनः पत्र निर्गत कर कार्रवाई प्रतिवेदन की मांग की है। आश्चर्य तो यह कि बीडीओ आरटीआई कार्यकर्ता से आरोपी का नम्बर व पता की मांग कर रहे हैं।
क्या है मामला
जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चील ने उज्जवल कुमार आजाद की नियुक्ति से संबंधित फोल्डर की मांग नियोजन इकाई से की थी। उपलब्ध कराये फोल्डर में नियुक्ति में अनियमितता पाये जाने पर डीईओ ने उक्त मामले में नियोजन इकाई को नियुक्ति रद्द कर अग्रेतर कार्रवाई का आदेश निर्गत किया था।
नहीं हुई कार्रवाई
उक्त मामले में एक माह बाद भी नियोजन इकाई द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने को डीईओ ने काफी गंभीरता से लिया। उन्होंने पुनः कार्रवाई कर प्रतिवेदन की मांग कर दी।
मांग रहा नम्बर
अब बीडीओ आरटीआई कार्यकर्ता से आरोपी का मोबाइल नम्बर मांग रहे हैं ताकि उससे स्पष्टीकरण की मांग की जा सके। अब सबसे बड़ा सवाल यह कि जब डीईओ ने नियोजन रद्द कर कार्रवाई का आदेश निर्गत किया है तब फिर स्पष्टीकरण कैसा? जाहिर है नियोजन इकाई एकबार फिर मामले को टाल शिक्षक को बचाने में जुटी है।
भईया जी की रिपोर्ट