डीएम-एसपी ने किया डिस्पैच सेंटर का औचक निरीक्षण, कई त्रुटियों को दूर करने का निर्देश
नवादा : लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा इंटर विद्यालय रजौली के डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया । उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा रजौली इंटर विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि दिनांक 19 अप्रैल 2024 को निर्धारित मतदान हेतु इस विद्यालय में दो विधान सभाओं यथा रजौली विधान सभा एवं हिसुआ विधान सभा हेतु ईवीएम एवं पोलिंग पार्टी की डिस्पैच निर्धारित है। डिस्पैच की प्रक्रिया में पाया गया कि दोनों डिस्पैच सेंटरों पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना नहीं की गयी है साथ ही भवन विभाग, अग्निशमन विभाग, बिजली विभाग के द्वारा एनओसी अबतक उपलब्ध नहीं कराया गया है। साथ ही अग्निशमन विभाग द्वारा अग्निशमन की स्थापना नहीं किया गया है।
सीसीटीवी कैमरा के अधिष्ठापन का कार्य भी अबतक पूर्ण नहीं किया गया है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी रजौली एवं अपर समाहर्त्ता नवादा को ससमय आवश्यक कार्य करने हेतु निर्देश दिया गया तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी को भी संबंधित संवेदकों से ससमय गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि रजौली इंटर विद्यालय नवादा में 338 तथा हिसुआ में 397 पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर रहेगा। नवादा संसदीय क्षेत्र में चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। मतदान के पूर्व डिस्पैच सेंटरों से मतदान सामग्री वितरित की जायेगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा ने पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया के प्रत्येक कार्य को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करें।
इसमें किसी भी प्रकार की चूक न हो। 39-नवादा लोक सभा आम निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत सम्पूर्ण जिला में बेहतर तैयारी की गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार त्वरित गति से सभी व्यवस्था की जा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण नवादा जिला में आयोग के निदेशों के अनुसार तेजी से तैयारी चल रही है। जिला प्रशासन के द्वारा तत्परता से डिस्पैच सेंटरों में आधारभूत सुविधा की तैयारी की गयी है। सुगम, सहज, सुरक्षित एवं समावेशी चुनाव कराने के लिए हरसंभव कदम उठाया जा रहा है।
हम लोकतंत्र के इस उत्सव को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए दृढ़संकल्पित हैं। सभी निर्वाचकों से अपील है कि वे अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। इससे हमारे समृद्ध लोकतंत्र को एक नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि बिजली की सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध करायें। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को पानी की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि इंटर विद्यालय के मैदान में हिसुआ विधान सभा का वाहन पड़ाव बनाया गया है।
देर रात जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा समेकित जॉच चौकी रजौली चेक पोस्ट का औचक निरीक्षक किया गया। निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि लोक सभा आम निर्वाचन 2024 से संबंधित एक बड़ा सा बैनर लगायेंगे और उन्होंने कहा कि झारखंड के तरफ से आने वाली गाड़ियों को सघन जॉच करेंगें। उन्होंने खुद कई गाड़ियों का जॉच किया और ब्रेथ एनेलाईजर मशीन से जॉच करने का निर्देश भी दिया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा झारखंड से आने वाली सभी यात्री और मालवाहक वाहन को प्रतिदिन सघन तलाशी करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, डीसीएलआर रजौली, गोपनीय प्रभारी, जिला परिवहन पदाधिकारी नवादा के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
आसमान से बरसने लगी आग के शोले, जिले के मौसम में परिवर्तन, तापमान में भारी इजाफा, भीषण गर्मी झेलने के लिए रहें तैयार
नवादा : जिले में तापमान का पारा बढ़ने लगा है। अप्रैल में ही 36 डिग्री सेल्सियस तक टेम्परेचर पहुंच चुका है। दिन में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने भी तापमान के सामान्य से अधिक रहने की संभावना जताई है। इसके अलावा लू का भी सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग की चेतावनी से पड़ने वाली गर्मी का डर सताने लगा है।
आईएमडी का कहना है कि जिले में गर्मी के दिनों में अभी से हीं लू का अहसास होने लगा है।अप्रैल के शुरुआत में ही पारा 36 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है, इससे लू के दिनों की संख्या में इजाफा हो सकता है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पहले ही एडवाइजरी जारी कर चुका है।
मौसम विभाग के अनुसार एक-दिनों में जिले में तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। दोपहर में तेज पछुआ हवा चलने से लोगों को लू का अहसास हो रहा है। गर्मी ने अभी से प्रचंड रुप धरना शुरु कर दिया है। पछुआ हवा से सुबह और रात में गर्मी से राहत तो मिल रही है लेकिन दिन दिन चढ़ने के साथ हीं लोगों को लू का अहसास होने लगता है।
जिले की सड़कों पर दोपहर में सन्नाटा रहने लगा है। हैरानी की बात यह है कि अप्रैल के महीने में ही अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, इससे भी हैरान करने वाली बात है कि इस साल अप्रैल के महीने में ही रात का तापमान रिकॉर्ड तोड़ता हुआ दिख रहा है। न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया।
उत्तर पश्चिमी हवाएं भी सक्रिय हैं, इसके कारण सुबह और शाम में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। आसमान से बरस रहे आग के शोले के कारण गेहूं के खेतों में अग्निकांड की घटनाएं होने लगी है। काशीचक के बेलड़ी व सदर प्रखंड के अतौआ में सोमवार को तीन एकड़ में लगी गेहूं की फसलों को नुकसान हो चुका है।
आठ अप्रैल से 29 जून तक न्यायालय कार्य होगा प्रात:कालीन
नवादा : व्यवहार न्यायालय का कार्य आठ अप्रैल से 29 जून तक प्रातः कालीन होगा। न्यायालय 7:30 बजे खुलकर एक बजे दिन तक चलेगा। इस क्रम में 09:30 से 10 बजे तक अल्पाहार का अवकाश रहेगा। जिला अधिवक्ता संघ के साथ न्यायिधिशों की बैठक में उक्त आशय का निर्णय लिया गया।
इस बावत जिला सत्र न्यायाधीश ने पत्र निर्गत किया है। सूचना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश समेत तमाम सरकारी कार्यालयों के साथ जिला अधिवक्ता संघ को उपलब्ध करा दी गयी है।
बता दें इसके पूर्व जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संत शरण शर्मा ने जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए न्यायालय कार्य प्रातः कालीन धरने का अनुरोध जिला सत्र न्यायाधीश से किया था। अवकाश से वापस लौटते ही अनुरोध को स्वीकार करते हुए आदेश निर्गत कर दिया गया है।
मां मथुरासिनी महोत्सव का हुआ शुभारंभ, निकाली गई भव्य शोभायात्रा
नवादा : माहुरी समाज के द्वारा मां मथुरासिनी महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस दौरान लोगों के द्वारा गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जो शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होकर निकली। शोभायात्रा में शामिल लोग पारंपरिक वेशभूषा में नाचते-गाते चल रहे थे।
कार्यक्रम में शामिल माहुरी वैश्य मंडल के अध्यक्ष ने बताया कि आज 40 वां मां मथुरासिनी महोत्सव का शुभारंभ किया गया है जिसमें समाज की सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे शामिल हो रहे हैं।शोभायात्रा शहर के मिर्जापुर माहुरी वैश्य मंडल के प्रांगण से निकाली गई जो सोनार पटी रोड, मेन रोड, होते हुए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से गुजरी। शोभायात्रा में समाज के तमाम लोग शामिल हुए। उन्होंने बताया की माहुरी समाज का यह बहुत ही पवित्र महोत्सव है, जिसे हमलोग प्रतिवर्ष मानते हैं और मां मथुरासिनी से कामना करते हैं कि लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहे ।
अग्निदेव ने बरपाया कहर, झाड़ियां में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
नवादा : मंगलवार की शाम जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय के पास बजरंगबली चौक पर भाजपा कार्यालय के पीछे झाड़ियों में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना क्षेत्र के वार्ड पार्षद द्वारा स्थानीय फायर ब्रिगेड को दी।
सूचना बाद फायर ब्रिगेड की वाहन पहुंच आग बुझाने का काम किया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। सहायक अग्निशम पदाधिकारी रामअवध सिंह ने बताया कि भाजपा कार्यालय के पीछे झाड़ियों में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग को बुझाया, अगलगी से किसी प्रकार की जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।
भाजपा के पूर्व प्रखंड उपाध्यक्ष पंकज कुमार गौतम ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर जनसंपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं से मिलने शाम लगभग 4 बजे रजौली पहुंचे थे। रजौली बाजार में मतदाताओं से मिलने गए थे। इसी बीच भाजपा कार्यालय के पीछे अचानक झाड़ियों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड के कर्मियों द्वारा आग बुझाने के कुछ देर बाद एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर रजौली बाजार भ्रमण करने के उपरांत रजौली मंडल भाजपा कार्यालय पहुंचे।
दूसरी ओर जिले के पकरीबरावां प्रखंड के दो अलग-अलग स्थानों पर बिजली तार टकराने से गिरी चिंगारी की चपेट में आने से गेहूं की फसल जलकर राख हो गया। पहली घटना धमौल थाना क्षेत्र के रेहड़ी गांव के बधार में हुई, जहां मंगलवार की सुबह लचर हो चुकी 11 हजार केवीए के तार आपस में टकराने के बाद गिरी चिंगारी ने गेंहू की फसल को अपनी आगोश में ले लिया। पलक झपकते ही खेत में काम कर रहे किसान कुछ समझ पाते इससे पहले ही फसल धू-धूकर जलने लगी। आग की तेज लपटें देख आसपास के दर्जनों लोग दौड़े। ट्यूबवेल को चालू किया गया, तब तक लगभग दो बीघा में लगे गेंहू की फसल जलकर राख हो चुकी थी।
बताया जाता है कि लोग तत्परता नहीं दिखाते तो सैकड़ों बीघा में लगे गेंहू की फसल जलकर राख हो जाती। इसके पूर्व सदर प्रखंड के अतौआ व काशीचक प्रखंड के बेलड़ गांव के बधार में गेहूं की फसलों को अग्निदेव अपने आगोश में ले चुके हैं। दो दिनों के अंदर अग्निकांड की यह चौथी बड़ी घटना है।
नाम वापसी के अंतिम दिन किसी प्रत्याशी ने नहीं लिया नाम वापस, आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में
नवादा : 39-नवादा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में नाम वापसी के अंतिम दिन मंगलवार को एक भी प्रत्याशी ने अपना नामा वापस नहीं लिया, फलतः 8 दलीय व निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाने खड़े हैं। समाहरणालय सभागार में प्रभारी डीएम सह डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नामांकन संवीक्षा के बाद नवादा लोकसभा में कुल 8 प्रत्याशी बचे थे, जिसमें दलीय व निर्दलीय शामिल थे, उन सभी ने नाम वापसी में अपना नामांकन वापस नहीं लिया। इस वजह से नवादा संसदीय क्षेत्र में सभी 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं।
उन्होंने बताया कि नवादा लोकसभा से जितने भी प्रत्याशी खड़े हैं उनमें जिनका सिम्बल निर्वाचन आयोग से मिलना है, उसे दे दिया गया है, परंतु इसका खुलासा अभी मीडिया में नहीं किया जा रहा है। आयोग के निर्देश उपरांत सिम्बल वितरण की सूचना मीडिया को दे दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि नवादा लोकसभा में खड़े प्रत्याशियों में भाजपा के विवेक ठाकुर, राजद के श्रवण कुमार, बसपा के रंजीत कुमार, भारत जन जागरण दल के आनंद कुमार वर्मा, पीपीआईडी के गनौरी पंडित, भागिदारी पार्टी के गौतमबुद्ध कुमार बब्लू, निर्दलीय विनोद यादव तथा निर्दलीय गुंजन कुमार शामिल हैं। गौरतलब हो कि नाम वापसी की प्रक्रिया समाप्त होते ही सभी प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में जुट गये हैं। हर प्रत्याशी जनता के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर अपना दावा ठोकते नजर आ रहे हैं।
नवादा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। एक तरफ प्रत्याशी तो दूसरी तरफ प्रशासन चुनाव को अंजाम तक पहुंचाने में जुट गये हैं। ज्ञात हो कि चुनाव आयोग ने डीएम आशुतोष कुमार वर्मा और एसपी अम्बरीष राहुल को जिले से हटाये जाने के बाद डीडीसी को डीएम व जिला निर्वाचन पदाधिकारी का प्रभार सौंपा गया है।
नवादा से भईया जी की रिपोर्ट