विद्युत स्पर्शाघात से महिला की मौत, चचेरा ससुर का था दशकर्म
नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरोसा गांव में करंट लगने से महिला की मौत हो गई । मृतक महिला की पहचान गोल्डन रजक की 45 वर्षीय पत्नी मंजू देवी के रूप मे किया गया है।
मृतक के परिवार वालों ने बताया कि घर में चचेरे ससुर का आज दशकर्म था। नहाने के क्रम में बिजली के तार में सट जाने के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद घर परिवार और गांव में मातम का माहौल छा गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नवादा को दी बड़ी सौगात, 21. 54 करोड़ की लागत से होगा पुनर्विकास
नवादा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवादा को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बड़ी सौगात दी है। नवादा रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री ने शिलान्यास किया। नवादा स्टेशन को 21. 54 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जायेगा।
आयोजित कार्यक्रम में लोगों की भीड़ उमड़ी । कार्यक्रम के दौरान मंच पर राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर एवं नवादा सांसद चंदन सिंह और नवादा विधायक विभा देवी एवं वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ,नगर परिषद अध्यक्षा पिंकी देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। नवादा रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
अमृत भारत स्टेशन योजना का मास्टर प्लान :- अमृत भारत स्टेशन योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों पर भविष्य में यात्रियों की सुविधा, सुगमता व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक्तानुसार स्टेशन भवन, प्रवेश एवं निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेत एवं निर्देश बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले और उद्घोषणा प्रणाली, सुंदरीकरण आदि आवश्यक विकास कार्य किया जाएगा।
10 दिनों के अंदर 02 लाख करोड़ बिहार क़ो मिलेगा :- राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि नवादा स्टेशन का भविष्य स्वर्णिम है ।आने वाले 10 दिनों के अंदर प्रधानमंत्री द्वारा बिहार 02 सौ करोड़ का सौगात दिया जा रहा है ,जिससे कई विकास कार्ययोजना होंगे। उन्होंने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क़ो बिहार पर पुरा ध्यान है । पूरे भारत में लगभग 554 स्टेशनों का कायाकल्प होना है ,उसमें 100 से अधिक स्टेशन बिहार के शामिल किए गए हैं। हम सभी क़ो मिलकर एक दूसरे के सहयोग से नवादा का विकास में योगदान देना होगा।
उद्घाटन की राह देखता तिलैया जंक्शन, करोड़ों का भवन बनकर तैयार
नवादा : एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के कूल 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का सोमवार को शिलान्यास किया तो वहीं दूसरी तरफ करोड़ों रूपये के लागत से बनकर तैयार जिले के तिलैया जंक्शन का भवन आज भी उद्घाटन का इंतजार कर रहा है।
बता दें कि करोड़ों रुपए खर्च कर बनाये गए तिलैया जंक्शन का भवन बनकर तैयार रहने के बावजूद उद्घाटन के बिना सिर्फ शोभा कि वस्तु बना हुआ है। नवनिर्मित भवन का उपयोग नहीं होने की वजह से यहां के विकास पर असर पड़ रहा है। साथ ही नई बिल्डिंग का कोई देखरेख नहीं होने के कारण यहां लगाया गया पंखा भी खोल लिया गया है। लाइट बोर्ड तोड़ दिया गया है। खिड़कियों में लगाए गए कांच को भी तोड़ दिया गया है। खानाबदोश लोग अब इस बिल्डिंग में खाना बनाने लगे हैं। भवन में बना टिकट काउंटर वीरान पड़ा हुआ है।
भवन को इरकॉन कंपनी द्वारा निर्मित किया गया है। लेकिन भवन की गुणवत्ता देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि भवन काफी पुराना हो चुका है। भवन की स्थिति को देखकर स्थानीय लोगों ने कहा कि डीआरएम साहब को जल्द से जल्द इस वीरान पड़े भवन का मरम्मत करवा कर लोगों की भावनाओं को देखते हुए जल्द से जल्द उपयोग में लाया जाए।
श्री श्री 1008 रूद्र महायज्ञ के लिए किया गया ध्वजारोहण, विधायक नीतू कुमारी रही उपस्थित
नवादा : जिले के हिसुआ नगर परिषद वार्ड नंबर 01, महमदपुर गांव में नवनिर्मित शिव पार्वती मंदिर में स्थापित देवाधिदेव महादेव एवं माता पार्वती की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 21 अप्रैल से 29 अप्रैल 2024 को प्रस्तावित श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर सोमवार को गांव स्थित देवी स्थान के प्रांगण में पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ध्वजारोहण किया गया। जानकारी देते हुए ग्रामीण धनज्जय सिंह ने बताया कि यज्ञाचार्य वृन्दावन के परम् पूज्य स्वामी श्री गोखलेश शास्त्री जी महाराज के पावन सानिध्य में ध्वजारोहण समारोह पूर्वक संपन्न करवाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में हिसुआ विधायक नीतू सिंह मौजूद रही और काफी संख्या में भक्त श्रद्धालु भी मौके पर जुटे हुए थे।
बताया गया कि समस्त ग्रामीणों के सहयोग से भगवान शिव एवं माता पार्वती की आकर्षक मंदिर का निर्माण कराया गया है जिसमें शिव पार्वती की मूर्तियां स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तय हुआ है। इसके लिए 21 अप्रैल से 29 अप्रैल 2024 तक श्री श्री 1008 रुद्र महायज्ञ का भव्य आयोजन होगा। श्री महाराज के दिशा निर्देशन में यज्ञ स्थल के पास ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य यजमान की भूमिका में ग्रामीण कुणाल सिंह तथा उनकी धर्मपत्नी रीना देवी ने पूजा आराधना किया।
मौके पर ग्रामीण प्रमोद सिंह, अनुज सिंह, अरुण सिंह, रामशंकर कुमार , अनिल कुमार , सियाराम सिंह , त्रिवेणी सिंह, शांतनु कुमार आदि उपस्थित होकर ध्वजारोहण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। बताया गया कि यज्ञारंभ होने के साथ ही वृंदावन की सुप्रसिद्ध रास मंडली एवं श्री कृष्ण गोपाल परासर द्वारा कथा प्रवचन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
लौंद चमोथा पैन से शब बरामदगी मामले में एक को पुलिस ने लिया हिरासत में
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के लौंद चमोथा पैन से विगत बुधवार को एक शब सिरदला पुलिस ने बरामद किया था। उक्त मामले में सोमवार को एक युवक को हिरासत में लेकर अनुसंधान आरंभ किया गया है। सूत्रों के अनुसार लौंद राम नगर हाट मोहल्ला से शंभु कुमार को थानाध्यक्ष संजीत राम ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया हैं।
शक के आधार पर हिरासत में लिए गए युवक को घटना स्थल पर ले जाकर अनुसंधान आरंभ होने से लोगो में हत्या है या फिर किसी और कारण मौत हुई है। भोला सिंह नरौली गांव निवासी का गुत्थी सुलझाने में पुलिस लगातार प्रयासरत है। डीएसपी पंकज कुमार के निर्देश पर लगातार छापेमारी अभियान लौंद क्षेत्र में तेज कर दिया है। स्थानीय लोगों की मानें तो मृतक अपने घर छोड़कर लौंद बाजार स्थित एक विधवा महिला के घर किराए का कमरा लेकर निवास करते थे।
कुछ दिन पूर्व घर खाली करने को लेकर विवाद होने की भनक दबे जुबान से चर्चा का बाजार गर्म है। सोमवार को रजौली डीएसपी के साथ सिरदला थानाध्यक्ष संजीत राम व डी आई यू नवादा की टीम ने घटना स्थल का सोमवार को हिरासत में लिए गए युवक के साथ बारीकी से निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस की लगातार तत्परता से बहुत ही जल्द हत्या मामले का खुलासा हो जायगा।
डीएम ने किया आयुष्मान व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होंने जन आरोग्य योजना के लाभ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के तहत लाभार्थियों को 05 लाख रूपये प्रति परिवार के मुफ्त ईलाज की सुविधा प्रतिवर्ष दी जायेगी।
इस योजना के तहत हर गरीब और जरूरतमंद परिवार को आयुष्मान कार्ड के जरिये निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। योजना के माध्यम से लाभार्थी सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना मुफ्त ईलाज करा सकेंगे। जन आरोग्य योजना का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य सरकार के हर गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना।
आयुष्मान भारत कार्ड के लिए लाभार्थी के पास अपना राशन तथा आधार कार्ड होना आवश्यक है। आवेदक के पास मोबाईल नम्बर होना चाहिए और आवेदक का नाम एनएफएसए सूची में शामिल होना जरूरी है। आयुष्मान कार्ड बनाने का दैनिक लक्ष्य 9293 व्यक्ति (कार्ड) प्रतिदिन है। निर्गत किये गए कुल आयुष्मान कार्ड की संख्या-199476, परिवार जिनके पास राशन कार्ड है- 338329, राशन कार्ड में अंकित कुल सदस्यों की संख्या-1858513 है।
जिला पदाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि दिनांक 02.03.2024 से अभियान का आयोजन करते हुए अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जब लोगों को बेहतर और समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाला आयुष्मान कार्ड अब बनाया जायेगा। आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शुरू करने को लेकर कार्य में तेजी लाने एवं जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोगों का कार्ड बनाने को लेकर पंचायत स्तर पर कार्ड बनाया जाए ताकि प्रत्येक व्यक्ति आसानी के साथ अपना कार्ड बनवा सकें।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि यह कार्ड निःशुल्क बनेगा। इसमें किसी को एक पैसा भी नहीं खर्च करना पड़ेगा। जॉच-पड़ताल के लिए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों का टीम बनाकर इस अभियान का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि कल शाम तक माईक्रोप्लानिंग बनाकर मुख्यालय को देंगे। उन्होंने बताया कि आयुष्मान ऐप के माध्यम से स्वयं इस कार्ड को बनाया जा सकता है।
सीएससी पर भी कार्ड बनाने की होगी सुविधा:- कार्ड बनाने का कार्य पंचायत स्तर के कॉमन सर्विस सेंटर पर भी शुरू किया जायेगा। आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने से एक भी लोग वंचित नहीं रहें। इसके लिए कार्ड बनवाने को लेकर जागरूक करेंगे। स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आशा कार्यकर्ता भी अपने क्षेत्र में घर घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड मुहैया कराई जाएं।
बैठक में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, चन्द्रशेखर आजाद अपर समाहर्त्ता, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, डीसीएलआर , अशोक कुमार डीआईओ स्वास्थ्य विभाग, संजय कुमार प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, अमित कुमार डीपीएम, सभी एमओआईसी, प्रबंधक एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।
नवादा से भैया जी की रिपोर्ट