नवादा : नवादा से सीधे बिहारशरीफ, पटना का रेल सफर का जल्द साकार होने की संभावना है। नवादा से सीधे पटना तक ट्रेन की सवारी करने का सपना संजोए लाखों जिलेवासियों का सपना कब पूरा होगा यह कहना मुश्किल था लेकिन उम्मीदें एकबार फिर से जिंदा हुई है। दानापुर रेलमंडल द्वारा कराए गए सर्वक्षण के अनुसार नवादा से बिहार शरीफ तक रेललाइन बिछाने के लिए करीब 10 अरब 7 करोड़ 58 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है।
रेलखंड निर्माण हो जाने के बाद नवादा सूबे की राजधानी पटना से सीधे ट्रेन लाइन से जुड़ जाएगी। अभी नवादा से ट्रेन के माध्यम से पटना जाने के लिए किऊल या गया होकर जाना पड़ता है और करीब 205 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। नवादा से बिहारशरीफ के बीच रेललाइन बन जाने के बाद यह दूरी आधी हो जाएगी और नवादा से पटना जाने के लिए महज 110 किलोमीटर का सफर रह जाएगा।
पिछले कई दशकों से नवादा से बिहार शरीफ के बीच रेल लाइन बिछाने की मांग की जा रही है। अब यह मांग पूरी होती दिख रही है। पटना से नवादा तक डायरेक्ट रेल कनेक्टिविटी होने के बाद नवादा के आमजन पटना के और करीब हो जाएंगे। नवादा से बिहारशरीफ तक करीब 36 किलोमीटर और बिहारशरीफ से पटना तक 79 किलोमीटर यानी कुल 110 किलोमीटर की दूरी ट्रेन से दो से ढाई घंटे में पूरी हो जाएगी।
नवादा और बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के बीच चार ठहराव स्थल को चिह्नित किया गया है। नवादा के बाद समाय और आदमपुर गांव में हॉल्ट या स्टेशन बनाया जाएगा। नालंदा जिले की सीमा में प्रभु बिगहा और पावापुरी में स्टेशन संभावित है। इस दौरान कई नदी नाले को पार करने के लिए 46 छोटे और 2 बड़े पुल बनाए जाएंगे। रास्ते में पड़ने वाली सड़कों को पार करने के लिए आरोबी क्रॉसिंग और कुछ अंडरपास बनाए जाएंगे।
भईया जी की रिपोर्ट