लोकसभा चुनाव के दलीय-निर्दलीय प्रत्याशियों ने कुहिला मड़ही में टेका मत्था
नवादा : लोकसभा में भाग्य आजमा रहे कइ दलीय – निर्दलीय प्रत्याशियों ने जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के कुहिला मड़ही में मत्था टेक अपनी सफलता की दुआ मांगी। एनडीए प्रत्याशी सांसद विवेक ठाकुर, भोजपुरी गायक गुंजन कुमार व विनोद यादव ने अपने अपने समर्थकों के साथ मजार पर चादर पेश कर अपने अपने जीत की कामना की। नवादा लोकसभा से दलीय- निर्दलीय प्रत्याशी अकबरपुर के कुहिला गांव पहुंचे जहां मड़ही पूजा में उपस्थित होकर वारिस पिया के शिष्य अब्दुल्ला शाह के मजार पर चादरपोशी कर जिलावासियों के लिए सुख शांति उन्नति समृद्धि की दुआ मांगी।
बता दे कुहिला मड़ही पूजा प्रेम -भाईचारा सौहार्द की अद्भुत मिसाल हैं, जहां हर धर्म हर जाति व हर वर्ग के लोग एक साथ पूजा- इबादत व चादरपोशी करते हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होलिका दहन के 7 वां दिन 31 मार्च एवं 1 अप्रैल को मड़ही पूजा मनायी जा रही है। कुहिला वारिस के अनुयायियों के आस्था का केंद्र है। पूजा की शुरूआत वसंत जी के शिष्य रहे पंडित श्यामलाल मिश्र उर्फ अनवार शाह ने आरंभ कराई थी। बाद में इसका विस्तार पाण्डेय गंगौट व बाली में किया गया। कुहिला में चैत सप्तमी व बैशाख के अक्षय तृतिया को उर्स मनाया जाता है जिसमें सभी धर्म के लोग एकसाथ मिलकर इवादत करते हैं। यहां धर्म व जाति का बंधन टूट जाता है। सांप्रदायिक सौहार्द का यह केंद्र है जहां सब एक सूत्र में वारसी हो जाते हैं।
36 घण्टों में मिलेगी आमसभा और हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति
नवादा : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में प्रत्याशियों की सुविधा के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के नियमानुसार सिंगल विंडो सिस्टम तैयार किया गया है। अभ्यर्थियों को चुनाव प्रचार के दौरान किसी प्रकार की अनुमति लेने के लिए कई स्थानों का अब चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। प्रत्याशी और उनके नामित सदस्यों के द्वारा विभिन्न कार्यो के लिए अब अलग-अलग प्रपत्र में आवेदन करने होंगे। इसके उपरांत विभाग की ओर से अधिकतम 36 घण्टों में आवेदन पत्र पर आदेश दे दिया जायगा।
जनसभा करने, हेलिकॉप्टर या हेलीपैड, जुलूस या रैली करने, सभा स्थल, बैनर व पोस्टर लगाने, वाहन आदि की अनुमति के लिए प्रत्याशियों को सीधे सिंगल विंडो सिस्टम के तहत आवेदन करने है। इसके बाद उन्हें अधिकतम 36 घण्टों में स्थान उपलब्ध रहने पर जगह मिल सकेगा। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 26 प्रकार के आवेदन पत्रों के प्रारूप निर्वाचन आयोग की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं, जो काउंटर पर प्रत्याशियों को मुफ्त में मिल जायेंगे।
अनुमति लेने के लिए प्रत्याशियों को इन प्रपत्रों पर करना होगा आवेदन:-
आवेदन प्रपत्र – किस काम के लिए दिया जाएगा आवेदन ,जो निम्न है : –
1प्रपत्र ए – सभा की अनुमति के लिए आवेदन पत्र
2 सभा स्थल के लिए सीओ का अनापत्ति प्रमाण पत्र, 3 स्कूल प्रधान का अनापत्ति प्रमाण पत्र 4 थानाध्यक्ष का अनापत्ति प्रमाण पत्र, 5 कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र, 6 अग्निशमन प्रभारी पदाधिकारी का अनापत्ति प्रमाणपत्र, 7 कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल का अनापत्ति प्रमाणपत्र, 8 निजी भूमि मालिक का अनापत्ति प्रमाणपत्र, 9 ध्वनि विस्तार यन्त्र की अनुमति पत्र, 10 सभा करने का आदेश 11 रैली या जुलूस हेतु आवेदन पत्र, 12 थानाध्यक्ष कीमत अनापत्ति प्रमाणपत्र , 13 रैली व जुलूस निकालने की अनुमति, 14 हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति हेतु आवेदन पत्र, 15 हेलिकॉप्टर एवं हेलीपैड के लिए सीओ का अनापत्ति प्रमाणपत्र, 16 हेलिकॉप्टर और हेलीपैड के लिए स्कूल प्रधान का अनापत्ति प्रमाणपत्र, 17 हेलिकॉप्टर व हेलीपैड के लिए थानाध्यक्ष का अनापत्ति प्रमाणपत्र, 18 हेलिकॉप्टर या हेलीपैड के लिए विद्युत आपूर्ति पदाधिकारी का अनापत्ति प्रमाणपत्र, 19 हेलिकॉप्टर व हेलीपैड के लिए अग्निशमन प्रभारी अधिकारी का अनापत्ति प्रमाणपत्र, 20 हेलिकॉप्टर और हेलीपैड के लिए निजी भूमि मालिक का अनापत्ति प्रमाणपत्र पत्र, 21 हेलिकॉप्टर उतारने का आदेश 22 चुनाव कार्यालय खोलने के लिए आदेश, 23 चुनाव प्रचार के लिए अनुमति हेतु आवेदन, 24 चुनाव प्रचार के लिए वाहन हेतु अनुमति आवेदन, 25 वाहन परिचालन की अनुमति पत्र और पार्टी कार्यालय खोलने के लिए अनुमति पत्र।
पूर्व विधायक के आवास पहुंचे सांसद सह भाजपा प्रत्याशी
नवादा : जिले में भाजपा हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह के आवास सांसद सह एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर पहुंच सहयोग का आशिर्वाद मांगा। आवास पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर ने आगामी लोकसभा चुनाव एवं अन्य समसामयिक मुद्दों पर पूर्व विधायक से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने नरेन्द्र भाई मोदी को फिर से सत्ता में वापसी के लिए उनकी जीत सुनिश्चित करने की मांग की।
पूर्व विधायक अनिल सिंह ने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को फिर एक बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कृत संकल्पित है। उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने समर्थकों के साथ जी जान लगा देंगे। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष विनय सिंह, विरेन्द्र सिंह समेत भाजपा के कइ कार्यकर्ता मौजूद थे। मुलाकात के बाद समर्थकों के साथ नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के मतदाताओं से सम्पर्क करने रवाना हो गये।
जे करतन मगही के सपोर्ट, उनके देबय अबरी भोट, पारस सिहं,राष्ट्रीय अध्यक्ष, मगही मगध नागरिक संघ
नवादा : नगर के मिर्जापुर में मगही मगध नागरिक संघ के बैनर तले बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मगही मगध नागरिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस सिंह ने की। बैठक को संबोधित करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस सिहं ने कहा लोकतंत्र का महापर्व का बिगुल बज चूका है। आगामी लोकसभा चुनाव में हम सभी को अपना अधिकारों का प्रयोग करते हुये सभी दलों और उमीदवारों को यह अहसास करवाना होगा की मगध के स्वाभिमान का प्रतीक मगही भाषा को संवेधानिक दर्जा दिलाने का मुहीम भी पुरे मगध क्षेत्र का चुनावी मुद्दा है।
इस बार मगही भाषियों ने ऐक नारा दिया है “जे करतन मगही के सपोर्ट, उनके देबय अबरी भोट” मगध मगही नागरिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस सिंह ने कहा हम सब को अपनी मातृभाषा को सम्मान दिलाने के लिए इस चुनाव में अपने अधिकार का प्रयोग कर अपने अपने क्षेत्र के उम्मीदवार के समक्ष अन्य मुद्दे के साथ साथ मगही का मुद्दा को रखे और लोगों को भी प्रेरित करना है की अपने बच्चों के भविष्य बनाने के लिए मातृभाषा को संवेधानिक दर्जा मिलना बहुत जरूरी है।
संघ के तरफ से बहुत दिनों से मगही का आन्दोलन चलाया जा रहा है। अब इस चुनाव में हमलोग को निर्णायक भूमिका लेनी होगी और सभी उमिदवारो को यह अहसास दिलाना होगा कि हमारे भावनाओं से जुड़ा यह मुद्दा है। इस मुद्दे को जो दल और उमीदवार बात करेंगे वही अपने मकसद में कामयाब होंगे ।
मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, प्रवक्ता रविन्द्र सिंह, सदस्य उमेश प्रसाद, बिमल सिहं, अखिलेश प्रसाद, पंकज सिंह, अशोक कुमार उपस्थित रहे। सदस्यों ने इस मुद्दे को समर्थन करते हुये लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया।
अनियंत्रित बस के पलटने से दर्जनों यात्री जख्मी, टला बड़ा हादसा
नवादा : जिले के हिसुआ- नरहट पथ पर झिकरुआ सूर्य मंदिर के सामने अनियंत्रित बस के पलटने से बस पर सवार दर्जनों यात्री जख्मी हो गये। जख्मियों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
अनियंत्रित बस कोलकाता से हिसुआ आ रही थी। हिसुआ पहुंची बस पर बैठे सवारी को हिसुआ बस स्टैंड में उतार कर बस नरहट की ओर जा रही थी तभी बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और नरहट थाना क्षेत्र के झिकरुआ गांव स्थित सूर्य मंदिर से समीप सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई। इस क्रम में चालक समेत दर्जनों यात्री जख्मी हो गये। सूचना के आलोक में पहुंची नरहट पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को जप्त कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन 30 को, विधान पार्षद अशोक यादव करेंगे उद्घाटन
नवादा : जिले के अकबरपुर बाजार संगत परिसर में लोकसभा चुनाव बाद 30 अप्रैल को भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। राजीव कुमार बावी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उक्त आशय का निर्णय लिया गया।
अकबरपुर बाजार के नौजवानों की बैठक काली पूजा, रामनवमी पूजा ,छठ पूजा के महान पावन अवसर पर अकबरपुर संगत जी के प्रांगण में किया गया।सर्वसम्मति से आगामी 30 अप्रैल को भक्ति जागरण कार्यक्रम कराने को ले तिथि निर्धारण किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में प्रसाद वितरण के अतिरिक्त रात भर श्रद्धालुओं हेतु नींबू -चाय की व्यवस्था की जाए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ड्रोन की व्यवस्था किया जाए।
बैठक में कमेटी का निर्माण किया गया जिसका अध्यक्ष शिव बालक वर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार संतु , राहुल बजरंगी, सचिव अमित कुमार लंबू , उपसचिव रणबीर कुमार, सिद्धार्थ कुमार सीटू, कोषाध्यक्ष विक्रम गुप्ता एवं मुख्य संरक्षक राजीव कुमार बॉबी को बनाया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के सदस्य अशोक यादव करेंगे। बैठक में नीरज कुमार पिंटू, अजीत मोदी ,विनोद लहरी ,प्रकाश कुमार, सनी कुमार समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।
बकरी चरने के विवाद में घर को किया आग के हवाले, थाना से नहीं मिला न्याय तो न्यायालय में लगायी गुहार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर थाना क्षेत्र के खटांगी पंचायत मढ़ी गांव के पड़ोसी के खेत में बकरी का चला जाना महंगा साबित हुआ। पड़ोसी रात में घर को आग के हवाले कर दिया। अग्निकांड में लाखों की क्षति का अनुमान है। उपर से तुर्रा यह कि थानाध्यक्ष ने न्याय देने के बजाय पीड़ित को डांट फटकार कर थाना से बाहर कर दिया।
ऐसे में पीड़िता ने न्यायालय में परिवाद दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी है। गुजरी देवी पति शोधन तुरीया का आरोप है कि 21 मार्च को बकरी पड़ोसी महाबीर तुरीया के बिचाली खा गयी थी। तब गाली गलौच के बाद मामला शांत हो गया था। इसके बाद अचानक 30 मार्च की देर रात्रि करीब दस बजे महाबीर समेत घर के सभी महिला समेत दस सदस्यों ने घर में आग लगा दिया।
आग की लपटों को देख ग्रामीण बचाव के लिए दौड़ पड़े लेकिन पानी के अभाव में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। थाने को घटना की सूचना देने पहुंची तो थानाध्यक्ष प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय उलटा डांट फटकार कर पुलिस के सहयोग से थाना से बाहर कर दिया। पीड़िता ने न्यायालय में परिवाद दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी है।
चुनावी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे व्यय प्रेक्षक
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए निदेश के आलोक में लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, स्वतंत्र एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा व्यय प्रेक्षक, सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
विजय कुमार मंगला व्यय प्रेक्षक (आईआरएस-2012), जिनका मोबाईल नम्बर-8235137748 है तथा सम्पर्क पदाधिकारी जय प्रकाश शर्मा, वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी (मु0), जिनका मोबाईल नम्बर 9234297789 है। व्यय प्रेक्षक को सुझाव/शिकायत प्रस्तुत करने के लिए जिला अतिथि गृह में सम्पर्क किया जा सकता है।
सीएन श्रीधारा (आईएएस-2012), सामान्य प्रेक्षक जिनका मोबाईल नम्बर -8409903867 है तथा सम्पर्क पदाधिकारी विवेक कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा का मोबाईल नम्बर-9631278626 है। सामान्य प्रेक्षक को सुझाव/शिकायत प्रस्तुत करने के लिए जिला अतिथि गृह में सम्पर्क किया जा सकता है।
फकीरप्पा कंगेली (आईपीएस-2011), पुलिस प्रेक्षक जिनका मोबाईल नम्बर-8409903868 है तथा सम्पर्क पदाधिकारी विनीत कुमार सिंहा, सहायक परियोजना पदाधिकारी नवादा का मोबाईल नम्बर-9955530488 है। पुलिस प्रेक्षक को सुझाव/शिकायत प्रस्तुत करने के लिए जिला अतिथि गृह में सम्पर्क किया जा सकता है।
व्यवहार न्यायालय के कर्मीयों ने काला बिल्ला लगा जताया विरोध, प्रदेश सरकार पर भेदभाव का आरोप
नवादा : व्यवहार न्यायालय के कर्मीयो ने सोमवार को ब्लैक डे के रूप में मनाया तथा काला बिल्ला लगा कर अदालती कार्य के निष्पादन में अपना योगदान दिया। बिहार सरकार के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय पटना के द्वारा जारी आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने के विरोध में न्यायालय कर्मीयो ने विरोध के रूप में कल्ला बिल्ला लगा कर कार्य किया। इतना ही नही प्रदेश सरकार के द्वारा आदेश का अनुपालन नही किये जाने पर 1 जुलाई से अनिश्चित काल कार्य से अलग रहने का निर्णय लिया।
बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश्वर तिवारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय ने दिनांक 9 अक्टूबर 09 को पारित आदेश में यह निर्देश दिया था कि शेट्ठी कमीशन के सभी अनुसंशओं को 1 अप्रैल 2003 से लागू किया जाय। आदेश का अनुपालन प्रदेश सरकार के द्वारा अभी तक नहीं किया गया है। प्रदेश सरकार के द्वारा आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने के विरोध में बिहार राज्य के सभी व्यवहार न्यायालयों के कर्मी सोमवार को ब्लैक डे के रूप में मनातें हुए कला पट्टी लगा कर अपने कार्यों का निपटारा किया तथा 1 जुलाई से सभी न्यायालय कर्मी अपने-अपने कार्य के बहिष्कार का निर्णय लिया है।
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष के द्वारा इसकी जानकारी उच्च न्यायालय के साथ-साथ सम्बंधित जिला जज को दे दी है। संघ का आरोप है कि प्रदेश की सरकार व्यवहार न्यायालय के कर्मी के साथ भेद-भाव कर रही है।