नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के सकरी नदी की तेज बाढ़ में फंसे चाचा- भतीजा को प्रशासन के द्वारा सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। प्रशासन के त्वरित कारर्वाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। बताया गया है कि नक्सल थाना थाली कुतरुचक के नीतीश कुमार प्रतिदिन की भांति पशु चराने डेल्हुआ पहाड़ की ओर गया था। अचानक तेज बारिश के बाद पशुओं को लेकर घर की ओर आ ही रहा था कि सकरी नदी में अचानक बाढ़ आ गयी।
पशु तो किसी तरह घर पहुंच गया लेकिन नीतीश के घर नहीं आने से परेशान चाचा विशो यादव खोजने नदी तक पहुंच गये। भतिजे को नदी की तेज धार में पानी के बीच टापू पर भतीजे को खड़े देख पानी तैर कर पहुंच गये। वापस लौटने के पूर्व पानी की धारा और उग्र होने के कारण हिम्मत जबाब दे दिया तथा दोनों वहीं फंसे रहे। देर होने पर ग्रामिणों के साथ नदी किनारे पहुंचे लोगों का हिम्मत भी जबाब दे दिया।
विवश होकर सूचना थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव को मिलते ही अधिकारियों के साथ पहुंच एनडीआरएफ टीम की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल पाने में सफल रहे तब परिजन समेत ग्रामिणों की जान में जान आयी। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सहर गोविन्दपुर पंचायत की पूर्व मुखिया अफरोजा खातुन ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने पर प्रशासन टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है।
भईया जी की रिपोर्ट