नवादा : नगर में हल्की बारिश होते ही बिजली का गायब होना व जगह जगह जलजमाव की समस्या भयावह रुप धारण कर रही है। समस्या समाधान का आश्वासन तो मिलता है लेकिन समाधान नहीं हो रहा। सदर अस्पताल से लेकर गली मुहल्ले के लोगों को जलजमाव से जूझ रहे है। भला हर जगह जलजमाव है, न्यायालय परिसर भी इससे अछूता नहीं रहा। न्यायालय परिसर में भी जलजमाव की समस्या से न्यायिक दंडाधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं के साथ आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
न्यायिक दंडाधिकारियों के लिए तो सुविधायुक्त भवन की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन अधिवक्ताओं के लिये स्थायी बैठने की जगह उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें अस्थायी झोपडी़ में बैठकर जाड़ा-गर्मी से लेकर जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। फिलहाल बारिश थम नहीं रही, झोपड़ी के चूने व नीचे पानी भरे रहने से अधिवक्ताओं को कगजातों के साथ शरीर को सुरक्षित बचाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव संतशरण शर्मा ने जिला सत्र न्यायाधीश से जलजमाव की समस्या से मुक्ति दिलाने की गुहार लगायी है।
भईया जी की रिपोर्ट