नवादा : रजौली अनुमंडल मुख्यालय इंटर विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार व चहारदीवारी के पास जिला परिषद द्वारा दुकान निर्माण कार्य आरंभ किये जाने से स्थानीय बुद्धिजीवियों में आक्रोश गहराने लगा है। इंटर विद्यालय का मुख्य प्रवेश द्वार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के ठीक आमने-सामने है। वहीँ, इंटर विद्यालय में मतगणना के अलावे विभिन्न सरकारी-गैर सरकारी बैठकों का दौर चलता रहता है। और तो और स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस का मुख्य झंडोत्तोलन समारोह के साथ खेल प्रतियोगिता से लेकर बिहार परीक्षा समिति की मैट्रिक इंटर की परिक्षाओं का आयोजन होता है।
तब मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर वाहनों की लम्बी कतारें लग जाती है। यहां तक कि भीड़ से बचने के लिए कई अधिकारी भी अपनी वाहन बाहर लगाने में ही अपनी भलाई समझते हैं। फिर दुकान निर्माण किसी मामले में न्यायोचित नहीं कहा जा सकता। इंटर विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य सह समाजसेवी बालकृष्ण प्रसाद यादव समेत पूर्व पंस सदस्य रामानुज शर्मा ने समाहर्ता से हस्तक्षेप कर अविलंब इंटर विद्यालय मुख्य प्रवेश द्वार के पास दुकान निर्माण पर रोक लगाने की गुहार लगायी है।
भईया जी की रिपोर्ट