-दबंगों द्वारा भूमि अतिक्रमण का है परिणाम
नवादा : जिले के पकरी बरांवा प्रखण्ड के डुमरामा पंचायत अंतर्गत आदर्श गांव मेघीपुर में बरसात के पानी से समुचा गांव डूबने के कगार पर है। घर तक पानी पहुंच गया है। दबंगों ने पानी निकास के सारे रास्ते को मिट्टी से भरकर पानी के रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है। इतना ही नहीं जहां पानी संग्रह करने का आहर है वहां धान की रोपनी कर दी गयी है। धान फसल को बचाने के लिए आहर की पानी को जबर्दस्ती काट कर खोल दिया गया है। ऐसा करने से मेघीपुर गांव में बाढ़ की स्थिति बन गई है। घर में पानी घुस गया है। पदाधिकारियो से सम्पर्क करने के बाद भी कोई पदाधिकारी अभी तक संज्ञान लेने को तैयार नहीं है।
पदाधिकारी कर रहे आराम, जनता हो रही परेशान
मेघीपुर गांव के ग्रामीण जाएं तो जाएं कहां। अपनी फरियाद किसे सुनाएं कोई सुनने को तैयार नहीं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो रोड पर आएंगे और अपनी समस्या का समाधान निकलवाने का प्रयास करेंगे। बता दें इसके पूर्व हाइवे निर्माण के क्रम में पथ किनारे पैन को भरने से रजौली प्रखंड क्षेत्र के अंधरबारी महादलित टोला में घरों में पानी घुसने से महा दलितों के कई घरों को नुकसान पहुंचा था। समस्या का समाधान अबतक नहीं हो सका है।
भईया जी की रिपोर्ट