नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोव प्रखंड क्षेत्र के धमनी हाई स्कूल में चोरी के मामले का राजफाश कर दिया गया है। पुलिस ने चोरी गई 10 कंप्यूटर, यूपीएस तथा सीपीयू बरामद कर ली है। साथ ही दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरों के पास से एक कट्टा, अपाची बाइक तथा जमुई जिले से चोरी की गई एक पिकअप बरामद की गई है। तीन ब्लेड, एक छुरा भी मिला है। गिरप्तार आरोपितों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
नवादा पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि कौआकोल थाना कांड सं.279/24 का उद्भेदन कर लिया गया है। दर्ज मामले में 10 अगस्त को थाना क्षेत्र की धमनी हाई स्कूल का ताला तोड़ स्कूल में रखे 10 कंप्यूटर सेट की चोरी कर ली गई थी। पुलिस घटना का अनुसंधान कर ही रही थी कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन ही जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र से एक पिकअप चोरी की सूचना कौआकोल थाना को मिली।पुलिस त्वरित कारवाई करते हुए इलाके की नाकेबंदी कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
इस दौरान थाना क्षेत्र के बिंदीपुर से एक लाइनर सहित पिकअप के साथ एक चालक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी की जब्त मोबाइल जांच के दौरान किसी अन्य स्कूल की चोरी की योजना बानानें का एक फुटेज पुलिस को प्राप्त हुआ। पुलिस उसी आधार पर कड़ाई से दोनो से पूछताछ की। तब दोनों ने धमनी हाई स्कूल से कंप्यूटर चोरी की बात कबूली।दोनों ने बताया कि कई अन्य साथियों के साथ धमनी हाई स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
गिरप्तार अपराधी की पहचान कौआकोल थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव निवासी राजेंद्र यादव के बेटे कौशल कुमार तथा कामेश्वर यादव के बेटे राहुल कुमार के रूप में हुई है। अन्य संलिप्त आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। दोनो गिरफ्तार बदमाशों का अपराधिक इतिहास है। जमुई जिले के गरही थाना तथा नवादा जिले के कौआकोल थाना में पूर्व से दोनों के खिलाफ मामला दर्ज है।
नवादा पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त कौशल पर भारतीय न्याय संहिता के तहत कौआकोल में एक तथा जमुई जिले के गरही में एक वाहन चोरी मामले दर्ज है वही राहुल यादव पर कौआकोल थाना कांड स. 152/24, 279/24 तथा गरही थाने में 96/24 की तहत विभिन्न धाराओं में चोरी केवल मामले दर्ज है।
गौरतलब है कि इन दिनों चोरी की घटना का जिले में इजाफा हुआ है। खास कर बंद घर तथा बाइक को निशाना बनाया जाता है। लेकिन पिछले कुछ दिनो से बाइक के साथ साथ सुसज्जित स्कूल को भी निशाना बनाया जा रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट