अर्धविक्षप्त युवक ने पसुली से खुद का गला रेतकर किया आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के ठेरा गांव में सनसनी फैलाने वाला मामला सामने आया है। अर्धविक्षिप्त 45 वर्षीय मुन्ना सिंह ने खुद का गला रेतकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। बताया जाता है कि मृतक खेत में सरसों कटाई करने गया था, लेकिन उसका दिमागी संतुलन सही नहीं रहने के कारण उसने सरसों काटते-काटते खुद के गले पर पसुली चलाकर मौत को दावत दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के कारणों का पता अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
मृतक बहुत दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। इसी दौरान वह गांव के बधार में अपने खेत में सरसों काटने गया था। इस क्रम में खुद ही पसुली से अपना गला रेत लिया। फलतः अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मौके पर मौत हो गई। थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि परिजनों के अनुसार मृतक मुन्ना का मानसिक संतुलन सही नहीं था और उसका इलाज रांची के कांके से चल रहा था। उन्होंने बताया कि फिलवक्त मामले की जांच की जा रही हैै।
ग्रामीणों की मानें तो खेत में सरसों कटाई के दौरान खून से लथपथ उसके शरीर को जब वहां रहे अन्य लोगों ने देखा तब सूचना पुलिस को दी। बताया गया कि मृतक को एक पुत्र व दो पुत्रियां है। घटना से ग्रामीणों में शोक की लहर है। कोई कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है। पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।
नाबालिग के साथ दो युवकों ने किया दुष्कर्म, एक गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रुपौ थाना के एक गांव में शौच करने गयी नाबालिग छात्रा के साथ मुखिया का भांजा समेत गांव के ही दो युवकों ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। छात्रा का चिकित्सकीय जांच के साथ न्यायालय में बयान कलम बंद कराया गया है।
बताया जाता है कि शौच के लिए बधार गयी चौदह वर्षीय नाबालिग को अकेली पाकर गांव के ही मुखिया रवीन्द्र यादव का भांजा कुन्दन कुमार व बिरजू यादव का पुत्र कुन्दन कुमार ने जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बेहोशी की हालत में मरा समझ साक्ष्य को छिपाने के लिए कुंआ में डालने का प्रयास कर ही रहा था कि अचानक राहगीर की नजर पड़ते ही शोर मचाना आरंभ कर दिया। शोर सुन ग्रामीणों को दौड़ते देख दोनों आरोपी फरार हो गये।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने नाबालिग को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। चिकित्सकीय जांच के बाद न्यायालय में पीड़िता का बयान कलम बंद कराया गया है। थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर दो में से एक आरोपी कुन्दन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि मुखिया के भांजा की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
हथियार लहराते भाई बहन ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया फोटो, भाई-बहन पहुंच गए हवालात
नवादा : जिले के युवाओं द्वारा सोशल मीडिया पर हथियार लहराते फोटो वायरल करना आजकल शौक बन गया है। पुलिस भी इस मामले में कार्रवाई कर ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। जिले के पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के बेलधा गांव में एक भाई और बहन के द्वारा हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए भाई और बहन को अवैध देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार की पहचान गणेश पासवान का पुत्र रुपेश कुमार व पुत्री शबनम कुमारी के रूप में की गयी है। इसके दो दिन पूर्व ज्यूरी गांव के एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किये गए हथियार वाले फोटो के आरोप में देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
अभ्रक लदा चार ट्रैक्टर जप्त, वन विभाग के हाथों किया हवाले
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत चटकरी शारदा माइंस के पास पुलिस ने छापामारी कर अबैध अभ्रक लदे चार ट्रैक्टर को जप्त कर वन विभाग के हवाले कर दिया। धंधेबाज रात का फायदा उठा फरार होने में सफल रहा।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि चटकरी बंद पड़े शारदा माइंस में अबैध खनन की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में छापामार दल का गठन किया गया। पुलिस से अपने आपको घिरा देख चालक अभ्रक लदा ट्रैक्टर को छोड़ फरार हो गया। ट्रैक्टर को जप्त कर वन विभाग के हवाले कर दिया।
बता दें अभ्रक माफिया सरफराज खान वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से लगातार अभ्रक का खनन कर रहा है। बावजूद कार्रवाई नहीं होने से मनोबल बढ़ा हुआ है। ऐसे में खनन है कि रुकने का नाम नहीं ले रहा है और पुलिस के लिए हर समय पहुंच पाना संभव नहीं।
ससुराल आए युवक ने की आत्महत्या, मृतक के पिता ने हत्या करने का लगाया आरोप
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने निमदा गांव के अवध किशोर सिंह उर्फ शास्त्री जी के घर से 27 वर्षीय युवक का शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। एसआई अविनाश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव देखने से पता चलता है कि युवक ने सलफास की गोली खाकर आत्महत्या की है। मृतक की पहचान बिनोद कुमार सिंह पिता कारू सिंह ग्राम केल्हुआ थाना मोहनपुर जिला गया के रूप के किया गया है।
मृतक के पिता कारू सिंह ने सिरदला थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। आवेदन में युवक के ससुर, सास , पत्नी, साढ़ू एवम साढ़ू की पत्नी पर खाने में जहर देकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि मृतक के कमरा से सल्फास गोली का जहरीला पदार्थ पाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छाया गया है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
आचार संहिता उल्लंघन मामले में 05 वाहन जप्त
नवादा : नगर में लोकसभा चुनाव प्रथम चरण नामांकन के अंतिम दिन आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में चार वाहनों को जप्त किया है। जप्त वाहनों को नगर थाना के हवाले किया गया है।
बताया गया है कि जप्त वाहनों में से भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी का है। उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई आरंभ की जा रही है।
29 मार्च को लांच होगा मोदी संग बिहार
नवादा : जिले में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 29 मार्च को दोपहर 12:30 बजे मोदी संग बिहार का लांचिंग होगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री आदरणीय सम्राट चौधरी ,उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पटना में वीडियो सॉन्ग ‘मोदी संग बिहार’ को लॉन्च करेंगे। ठीक उसी समय नवादा लोकसभा क्षेत्र में भी वीडियो सॉन्ग लॉन्च किया जायेगा।
चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित 320 कर्मियों से स्पष्टीकरण , वेतन पर रोक
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन-2024 हेतु दिनांक 23 मार्च से 25 मार्च 2024 तक निर्धारित प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने के कारण 320 कर्मी/पदाधिकारी से स्पष्टीकरण का मांग किया गया है।
प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मी/पदाधिकारी को एसएमएस एवं पत्र के माध्यम से सूचित किया गया था, परन्तु सूचना के बावजूद निर्धारित प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाये गए। चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य से अनुपस्थित रहना उनके प्रति लापरवाही एवं कर्त्तव्यहीनता का द्योतक है। जिला पदाधिकारी के द्वारा 24 घंटे के अंदर अनुपस्थित कर्मी/पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है एवं स्पष्टीकरण स्वीकृत होने तक वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्देश दिया गया है।
लोकसभा चुनाव छोड़, सफर-ए-उमरा पर निकले विधायक
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर विधानसभा विधायक मो. कामरान लोकसभा चुनाव छोड़ हज यात्रा पर रवाना हो गये हैं। ऐसे में वे राजद प्रत्याशी के लिए वोट का जुगाड़ नहीं कर सकेंगे, जिसका प्रभाव चुनाव पर पड़ना तय है।
एक ओर राजद के राज्य सचिव विनोद यादव ने त्यागपत्र देकर निर्दलीय नामांकन करने तथा राजद के नवादा व रजौली विधायक द्वारा खुलेआम समर्थन करने से महागठबंधन कमजोर हुआ है। दूसरी ओर गोविन्दपुर विधायक के ऐन चुनाव के समय देश छोड़कर जाने से राजद प्रत्याशी के लिये मुस्लिम चेहरा का न रहना चुनाव को प्रभावित करने से कम नहीं है। वैसे मक्का-मदीना की गलियां देखना काबा शरीफ का तवाफ (परिक्रमा) करना और इबादतों की खास लज्जत उठाना हर मुस्लिम की ख्वाहिश होती है।
इसी को लेकर जिले के गोविंदपुर विधायक मो कामरान अपने चार सगे संबंधियों के साथ सफर-ए-उमरा पर निकले हैं। विधायक मो कामरान मक्का- मदीना शरीफ पहुंचकर सजदे में सिर झुका देश में अमन-चैन की दुआ मांगने का काम करेंगे। बताया जाता है कि पवित्र सफर-ए-उमरा में विधायक मो कामरान, दाऊद खान, नरहट पंचायत मुखिया एहतेशाम कैसर उर्फ बंटी और साबिर खान सफर-ए-उमरा के लिए रवाना हुए हैं।
बीजेपी ने बिहार के संग मोदी, मोदी संग बिहार वीडियो किया लॉन्च
नवादा : बिहार बीजेपी द्वारा शुक्रवार को “बिहार के संग मोदी, मोदी संग बिहार” वीडियो लॉन्च किया। इसी कड़ी में बिहार प्रदेश के सभी जिलों में यह वीडियो लॉन्च किया गया। जिला भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर इस वीडियो का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की तैयारी जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने की। मुख्य अतिथि के रूप में एनडीए के नामित भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील सेवक उपस्थित रहे।
विवेक ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश के साथ-साथ बिहार का भी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज जो वीडियो लॉन्च हुआ है उसमें बिहार में विकास कार्यों के बारे में दिखाया गया है। जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि यह वीडियो अब वीडियो वैन के माध्यम से पूरे जिले में जनता को दिखाया जाएगा।
कार्यक्रम में निवर्तमान जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार, जिला प्रभारी राजेश चन्द्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष अविनाश गौरव, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिजीत कुमार सिन्हा, रामदेव कुमार , अमीत कुमार आर्य, अमित कुमार, हर्षिकेश कुमार, मनोज गुप्ता, मुकेश कुमार, राजीव पांडे, अजय वर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
नवादा से भईया जी की रिपोर्ट