नवादा : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 के अवसर पर संध्या में नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, गोपनीय प्रभारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया।
नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। एकल गायन, मनमोहक समूह नृत्य आदि स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के अंत में जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर पदाधिकारियों के अलावा भारी संख्या में मौजूद गणमान्य लोगों ने बच्चों का हौसला आफजाई करते हुए कार्यक्रम का भरपूर आनन्द उठाया।
भईया जी की रिपोर्ट