-स्थानांतरित किये गये रजौली थानाध्यक्ष
नवादा : भैया जी की खबर का एकबार फिर असर हुआ है। समेकित जांच केन्द्र पर वाहन से आलू वसूली मामले में डीएम ने संज्ञान लेते हुए ग्यारह होमगार्ड जवानों को निलम्बित करने के बाद बालू माफिया से नाजायज राशि मांगने के आरोपी रजौली थानाध्यक्ष राजेश कुमार को स्थानांतरित करते हुए हिसुआ अंचल पुलिस निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है।
बता दें रजौली थानाध्यक्ष राजेश कुमार द्वारा बालू माफिया से नाजायज राशि मांगने का आडियो भैया जी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था। बावजूद पुलिस अधीक्षक द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही थी। रजौली समेकित जांच केन्द्र पर होमगार्ड जवानों द्वारा वसूली मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के ड्यूटी पर तैनात जवानों को डीएम द्वारा निलम्बित किये जाने पर एसपी के कार्यकलापों पर उंगली उठनी शुरू हो गयी थी।
मामले को भैया जी सोशल मीडिया पर वायरल किया था। पुलिस अधीक्षक की आत्मा जगी तथा उन्होंने रजौली थानाध्यक्ष को हिसुआ स्थानांतरित कर दिया। वैसे इनके साथ कुछ अन्य का स्थानांतरण कर पर्दा डालने का काम किया है, बावजूद रजौली के नागरिकों ने राहत की सांस ली है।
भईया जी की रिपोर्ट