नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के कुसुम्भार गांव में शराब पीकर घर में घुसकर हंगामा करना शराबी को महंगा पड़ा। भाई के आवेदन पर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
धनंजय सिंह पिता रामाशीष सिंह का आरोप है कि अजय सिंह शराब के नशे में धुत्त जबरन घर में प्रवेश कर गाली गलौज करना आरंभ कर दिया। पड़ोसियों के समझाने बुझाने का असर न होने पर डायल 112 को सूचित किया।
डायल 112 के आते ही अधिकारी व पुलिस जवान से अभद्र व्यवहार करने के बाद उसे ग्रामीणों के सहयोग से थाना लाया गया। ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। इस बावत थाना कांड संख्या 525/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें आरोपी पूर्व में भी शराब मामले में जेल जा चुका है।
भईया जी की रिपोर्ट