नवादा : जिले की पुलिस को अधिकारियों ने लूट की खुली छूट दे रखी है। यही कारण है कि इंट्री माफियाओं के ईशारा मिलते ही बगैर कागजात सैकड़ों गिट्टी लदे ट्रक गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। ऐसे में सरकारी राजस्व की जबर्दस्त क्षति भले हो रही हो लेकिन रोकथाम के जिम्मेदार लोगों का खजाना दिन दूना रात चौगुना बढ़ रहा है।
ताज़ा मामला शनिवार देर रात का है। गोविंदपुर पुलिस ने इंट्री माफिया गोल्डन मिंया के गिट्टी लदे तीन बगैर कागजात गुज़र रहे वाहन नम्बर 2648,6102 व 7343 को रोका गया। स्थानीय लोगों ने सूचना जिले के वरीय पदाधिकारियों को दी। लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई के मुक्त कर दिया गया।
इसी प्रकार नेमदारगंज थाना क्षेत्र के दुधैली ओवरब्रिज के पास बगैर कागजात ओवरलोड टेलर नम्बर 3147 को पुलिस ने रोका लेकिन इंट्री माफिया बरेव के शंकर पाण्डेय का इशारा मिलते ही मुक्त कर दिया गया।
सूत्रों का मानना है कि इसके एवज में गोविंदपुर, थाली व नेमदारगंज पुलिस को प्रति 15 हजार रुपए का भुगतान किया जाता है? ऐसे में कार्रवाई या फिर जब्त करने के बजाय मुक्त करना आम हो गया है। सबसे बड़ी बात यह कि स्थानीय लोगों द्वारा वरीय अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से आश्चर्यचकित हैं। ऐसे में सरकारी राजस्व की जबर्दस्त क्षति हो रही है तो अधिकारियों से विश्वास समाप्त होने लगा है। तभी तो कहा जाने लगा है इंट्री माफिया के आगे प्रशासन ने घुटने टेक दिया है?
भईया जी की रिपोर्ट